Breaking News

राहुल गांधी को मानहानि केस में बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट से मिली जमानत     |   विदेश से प्रतिबंधित दवाई लाकर बेचने वाले सिंडिकेट का भंडाफोड़, 4 लोग गिरफ्तार     |   थोड़ी देर में NDA की संसदीय दल की बैठक होगी शुरू     |   महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे NDA की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे     |   पाकिस्तान समेत कई देशों को चुना गया UNSC का अस्थाई सदस्य     |  

हरिद्वार मे मुस्लिम बनकर की आपत्ति जनक टिप्पणी

हरिद्वार में पुलिस ने हिंदुओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पर कानूनी कार्रवाई की है। बीती रात हर की पैड़ी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक शख्स खुद का नाम जावेद हुसैन बताते हुए हिंदुओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा था। 

वीडियो वायरल होने के बाद नगर कोतवाली पुलिस ने हर की पैड़ी पर भीख मांगने वाले शख्स को गिरफ्तार किया। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी खुद हिंदू ही है और उसका नाम दिलीप बघेल है। वहीं आरोपी का कहना है कि किसी अनजान शख्स ने उसे नशीला पदार्थ देकर जबरन उससे ऐसी टिप्पणी करवाई और वीडियो बनाया। पुलिस ने दिलीप बघेल का शांति भंग की धाराओं के तहत चालान कर दिया है। वहीं वीडियो बनाने वाले शख्स की तलाश की जा रही है।