Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

आसपास के इलाकों में फैल रही है नैनीताल के जंगल की आग

उत्तराखंड के नैनीताल के जंगलों में भड़की आग जिले के आस-पास के इलाकों में फैलने लगी। पहाड़ी राज्य का कुमाऊं क्षेत्र और काठगोदाम और नैनीताल से सटा तालिया बीट जंगल की आग की लपेट में आ गया। पिछले 24 घंटों में राज्य के अलग-अलग हिस्सों से जंगल में आग लगने की 31 नई घटनाएं सामने आईं, जिससे 33.34 हेक्टेयर वन भूमि खराब हो गई।

वन विभाग के कर्मचारियों के साथ-साथ सेना के जवान भी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारी आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर तैनात कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने आग को देखते हुए नैनी झील में नौकायन पर प्रतिबंध लगा दिया है। पिछले साल एक नवंबर से अब तक राज्य में जंगल में आग लगने की कुल 575 घटनाएं सामने आई हैं, जिससे 689.89 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है और राज्य को 14 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है।