Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

Chardham Yatra: केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा, हाईवे पर घंटों जाम

केदारनाथ धाम में मौसम खुशनुमा होते ही श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होने लगा है। पिछले दो दिनों से छुट्टियां होने से केदारघाटी में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा सकती है।

भीड़ से हालात इस कदर हो गए हैं कि रविवार को प्रातः 5 बजे से केदारनाथ हाईवे पर डोळ्या देवी डेंजर जोन पर दो से तीन किमी लंबा जाम लग गया, श्रद्धालुओं को इस स्थान को पार करने में घण्टो बीत रहें। केदारनाथ आपदा के बाद से डेंजर बना यह स्थान यात्रा के दौरान सबसे अधिक सिरदर्द बना हुआ है, लेकिन दस साल बीत जाने पर भी इनके हालात नही सुधरे।

वहीं राजमार्ग पर मिट्टी के ढेर बने हुए हैं जिन्हें कार्यदाई संस्थाओं द्वारा नही हटाया गया। जो जाम क् कारण बन रहे हैं। स्थानीय होटल व्यवसायियों ने राजमार्ग विभाग से डेंजर जोन पर कार्य प्रारम्भ करने की मांग की है, तो डेंजर जोन पर जाम को देखते हुए सुरक्षा कर्मी तैनात करने की भी मांग की है।