Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

योगी के मंत्री ने वरुण गांधी पर साधा निशाना, कहा- कमल के निशान से हटकर चुनाव लड़कर देखें

UP: योगी सरकार के गन्ना विकास एवं चीनी मिल राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार एक बार फिर सांसद वरुण गांधी पर हमलावर होते दिख रहे हैं। मंत्री संजय सिंह गंगवार ने सांसद को अहंकारी बताते हुए कहा सांसद जी को लोगों को गालियां देने में और उन्हें अपमानित करने में आनंद आता है। उनके अहंकार के कारण पीलीभीत का विकास नहीं हो पा रहा है। इन्हीं के कारण पीलीभीत में बड़ी रेल लाइन आज तक कनेक्ट नहीं हो पाई। सांसद वरुण गांधी कमल के निशान से हटकर चुनाव लड़कर देखें जनता उन्हें उनकी असली हैसियत दिखाने का काम करेगी।

दरअसल राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार पीलीभीत गांधी प्रेक्षागृह में आयोजित भाजपा प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे थे जहां पत्रकारों द्वारा सांसद वरुण गांधी के जय श्री राम के नारे वाले बयान पर सवाल पूछे जाने पर राज्य मंत्री सांसद वरुण गांधी पर हमलावर हो गए। उन्होंने कहा राम हमारी सनातन संस्कृति हैं जब लोग एक दूसरे से मिलते हैं तो राम-राम बोलते हैं राम हमारे ईस्ट हैं और जिन लोगों की शिक्षा दीक्षा विदेश में हुई है वह हमारी संस्कृति के बारे में क्या जाने इस देश की संस्कृति के बारे में इस तरह की भाषा जो उन्होंने बोली है इसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए उनकी मां और उन्होंने पीलीभीत के नौजवानों के साथ धोखा किया है वह कमल के फूल से हटकर चुनाव लड़कर देखें पीलीभीत की जनता उन्हें उनकी असली हैसियत दिखाने का काम करेगी।

सांसद द्वारा सरकारी योजनाओं की आलोचना किए जाने संबंधी सवाल पर राज्यमंत्री ने कहा कि जनपद पीलीभीत का हाल तो देख ही रहे हैं। पूरे भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदेभारत ट्रेन चलवा दी, लेकिन हमारे यहां के सांसद जी का अहंकार इतना ज्यादा है कि लोगों को गालियां देने में, लोगों को बेइज्जत करने में लोंगों को अपमानित करने में उनको आनंद आता है। संजय सिंह गंगवार ने कहा कि पीलीभीत में केंद्र सरकार की योजनाओं को लाने में उनकी कोई रुचि नहीं रहती है, अगर वह यहां की समस्याओं को लोकसभा और प्रधानमंत्री के सामने रखते तो शायद अब तक बड़ी रेल लाइन के साथ साथ विकास हो गया होता। उद्योग भी लग गए होते। राज्यमंत्री ने कहा कि जब वह यहां आए थे तो बच्चे थे लेकिन आज वह स्वयं बच्चे के पिता हैं। उनकी मां और उन्होंने पीलीभीत के नौजवनों के साथ धोखा किया है। वह कमल के फूल के निशान से हटकर चुनाव लड़कर देखे तो पीलीभीत की जनता उनकी सही हैसियत बताने का काम करेगी। राज्यमंत्री के उक्त बयान संबंधी वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है।

रिपोर्ट- संजय शुक्ला, पीलीभीत