Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

नए मतदाता बनने को लेकर महिलाओं में उत्साह, आंकड़ो में आधी आबादी ने पुरुषों को पछाड़ा

Meerut News: लोकसभा चुनाव को लेकर इस बार मेरठ में वोटर बनने में महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है. कुल 90566 नए वोटर बने हैं जिसमें महिला वोटरों की संख्या 48576 है नए पुरुष वोटर 41981 बने हैं. इस तरह नए महिला वोटर का प्रतिशत 53.63 फीसदी है. जिले में अब तक कुल वोटरों की संख्या 26 लाख 67497 हो गई है महिला वोटरों का अनुपात भी पहले से बढ़ा है. जनपद में कुल पुरुष मतदाता 1439716 जबकि महिला मतदाता 1227577 है. 204 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. 2667497 कुल मतदाता हैं. 22291 मतदाता ऐसे जोड़े गए हैं जो अट्ठारह से उन्नीस वर्ष की आयु के हैं.

आपको बता दे कि जनपद के जेंडर अनुपात में भी आठ अंक का सुधार हुआ है. पहले जनपद का लिंगानुपात 845 था जो अब 853 हो गया है. ज़िलाधिकारी ने बताया कि सबसे बेहतर जेंडर रेशियो की स्थिति मेरठ कैंट विधानसभा क्षेत्र की है. डीएम ने बताया कि विभागीय वेबसाइट पर भी मतदाता अपना नाम देख सकते हैं. इसके अलावा टोल फ्री नम्बर 1950 पर भी कॉल करके या वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से संबंधित जानकारी ली जा सकती है.

वहीं भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया. जनपद में सभी 2758 मतदेय स्थलों पर मतदाता सूची उपलब्ध कराई गई. डीएम दीपक मीणा ने निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की जानकारी दी. डीएम ने कई जगह मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.डीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले हर मतदान केंद्र पर बूथ व्यवस्था को ठीक करना होगा. 

इधऱ राष्ट्रीय मतदाता दिवस कल है. कल 1 जनवरी दो हज़ार चौबीस के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावली में पंजीकृत हुए युवा मतदाताओं तो मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरित किए जाएंगे. उपस्थित मतदाताओं को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई जाएगी. मेरठ के चौधरी चरण सिंह विवि के प्रेक्षागृह में कार्यक्रम आयोजित होगा.