Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

विधायक ने अवैध वसूली करते पकड़ा तो भाग खड़े हुए ट्रैफिक सिपाही, आरोपों पर एसपी ने कही ये बात

मेरठ में मंगलवार रात को बेगमपुर चौराहे पर मेरठ कैंट विधायक ने तीन ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को पकड़ा और उन पर शराब के नशे में ट्रक ड्राइवर से अवैध वसूली का आरोप लगाया। इसके बाद कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने मेरठ के एसपी ट्रैफिक को भी फोन कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि वहां से दो सिपाही जो सादी वर्दी में थे गायब हो गए और एक सिपाही को उन्होंने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया वहीं। इस मामले में मेरठ के एसपी ट्रैफिक ने कहा कि जांच में पैसे के उगाही की कोई बात नहीं आई है और साथ ही उन्होंने बताया कि मेडिकल में भी शराब के सेवन की सिपाहियों द्वारा कोई बात नहीं आई है।

दरअसल मामला मंगलवार रात का है जब मेरठ कैंट से भाजपा विधायक अमित अग्रवाल बेगम पुल से होते हुए अपनी गाड़ी से जा रहे थे तभी उन्हें वहां ट्रैफिक जाम की स्थिति दिखाई दी। कैंट विधायक अमित अग्रवाल का कहना है कि जब वह गाड़ी से उतरे तो एक ट्रक वाले को तीन सिपाहियों ने घेर रखा था तीनों ही सिपाही शराब पिए हुए थे जिसमें से दो सिपाही वर्दी में भी नहीं थे। कैंट विधायक अमित अग्रवाल का आरोप है कि ट्रक ड्राइवर से अवैध वसूली की जा रही थी। जिस पर कैंट विधायक खुद वहां पहुंचे और उन्होंने पुलिस वालों को पकड़ लिया इसके बाद उन्होंने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को जमकर हड़काया। कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने यह भी बताया कि उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी मेरठ के एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव को भी दी और वहां से दो सिपाही रफू चक्कर हो गए जबकि एक को पड़कर उन्होंने वहां पुलिस को सौंप दिया।

वहीं इस मामले में मेरठ के एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि तीनों सिपाहियों की जांच की गई है लेकिन कोई भी अवैध वसूली का मामला जांच में नहीं पाया गया है और ना ही मेडिकल में शराब पीने की सिपाही द्वारा कोई पुष्टि हो पाई है उनका कहना है कि नो एंट्री के समय ट्रक वहां आ गया था जिसको पुलिस कर्मियों के द्वारा रोका गया था।

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा, मेरठ