Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

Varanasi: 'डोम राजा' परिवार को श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा सामरोह का मिला निमंत्रण

वाराणसी के डोम राजा परिवार को अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा सामरोह के लिए आमंत्रित किया गया है। श्मशान में मुख्य रूप से जिम्मेदारी निभाने वाले दिवंगत जगदीश चौधरी के परिवार को डोम राजा परिवार के नाम से जाना जाता है। 

अखिल भारतीय संत समिति के महासचिव जीतेंद्रानंद सरस्वती ने व्यक्तिगत रूप से डोम राजा अनिल चौधरी को निमंत्रण सौंपा।

स्वर्गीय जगदीश चौधरी, 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी के प्रस्तावक थे। 2020 में 55 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था।

महासचिव जीतेंद्रानंद सरस्वती का कहना है कि "श्रीराम जन्मभूमि आंदोलम के दौरान 1994 में कोशी में धर्म संसद। धर्म संसद में आए हुए पूज्य संत कोशी के डोम राजा के घर भोजन पर पधारे थे। तब भी बड़ा मैसेज दिया था और आज उसी इतिहास को जीवंत करते हुए उनके घर आकरके श्रीराम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण उन्हें दिया।"