Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

बहराइच में अनूठी पहल, अब महिलाएं चलाएंगी 'के रिक्शा', महिलाएं ही होंगी सवारी

UP News: बहराइच में आज गांधी जयंती के अवसर पर अनूठी पहल की गई है. प्रशासन द्वारा आगा खान फाउंडेशन और डूडा के सहयोग से महिलाओं को ई रिक्शा चलाने का प्रशिक्षण देने के बाद उनको बैंक से लोन कराकर 'के रिक्शा' सौंपे गए हैं. इन रिक्शो को महिलाएं ही चलाएंगी और महिलाएं सवारी भी होंगी.

डीएम बहराइच मोनिका रानी ने बताया कि फिलहाल 5 महिलाओं को ये रिक्शे दिए गए हैं. आगे और भी महिलाओं को ऐसे ही प्रशिक्षित कर जीविकोपार्जन के लिए 'के रिक्शे' दिए जाएंगे. इस अवसर पर एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी और सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर के रिक्शो को रवाना किया. 

सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने कहा कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर जी का जन्मदिन है. इन दोनों ने ही महिला सशक्तिकरण के लिए सदैव अपने सशक्त विचार रखे हैं. उन्होंने बताया कि ये रिक्शा ऐसी महिलाओं को दिया गया है जो कही न कही समाज में चोट खाई और परेशान रही हैं. ई-रिक्शा चालक मेघा और दीप्ति कहती हैं कि अब वो अपना और अपने परिवार का भरण पोषण ठीक से कर सकेंगी.