Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

UP Weather: लखनऊ के कई इलाकों में भारी बारिश से जलभराव, इन जिलों में अलर्ट जारी

रविवार रात से लगातार हो रही बारिश के कारण राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में जलभराव हो गया है, जिससे शहर का सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बसों, कारों और मोटरसाइकिलों को पानी से भरी सड़कों पर रेंगते देखा जा सकता है, इसके साथ ही जलजमाव के कारण शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

लोगों का कहना है कि कुछ इलाकों को छोड़कर लगभग पूरे रास्ते में सड़कों पर पानी भरा हुआ है, यहां हालात वाकई खराब हैं। कई घरों के चारों ओर पानी भर गया है जिस कारण लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। इसके साथ ही बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 

यूपी के कई जिलों में मूसलाधार बारिश लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है, कई जगह पानी सड़कें पानी में डूब गई हैं. मौसम विभाग ने लखनऊ समेत 28 जिलों में अलर्ट जारी किया है, जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश जारी किया हैं. 

लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को जलभराव की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है, बारिश ने नालों को चोक कर दिया और सड़कों पर फीट तक पानी जमा हो गया है. पानी के ड्रेन आउट नहीं होने के कारण मोहल्लों में जलभराव की समस्या बन गई है. 

भारी बारिश के बाद सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल निकासी के लिए प्रबंध और नदियों के जलस्तर की निगरानी की जाए. इसके साथ ही लखनऊ के डीएम ने एडवाइजरी जारी करते हुए अपील की है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें. इसके अलावा जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 12वीं क्लास तक के सभी स्कूल भी बंद कर दिए हैं.