उत्तर प्रदेश के वाराणसी की साड़ियां दुनियाभर में मशहूर हैं। धार्मिक नगरी काशी में इन दिनों बनारस की पहचान कहे जाने वाले बनारसी साड़ियों पर भी 'ऑपरेशन सिंदूर' की झलक देखने को मिल रही है। साड़ी की एक दुकान में कारीगरों ने ऑपरेशन सिंदूर में भारत की सफलता के सम्मान में स्पेशल रेशमी साड़ी बनाई है।
दुकान के मालिक बताते हैं कि उन्होंने ऐसी 100 साड़ियों का सेट बनाया है, जिन्हें वो भारतीय सशस्त्र बलों में सेवारत सैनिकों को गिफ्ट के तौर पर देना चाहते हैं। लोगों को साड़ी के बारे में जानकारी दुकान के मालिक द्वारा पोस्ट किए गए स्टेटस मैसेज से मिली। गुरुवार को सुबह दुकान खुलते ही ग्राहकों का आना शुरू हो गया।
खास तौर पर डिजाइन की गईं इन साड़ियों पर लड़ाकू विमान और नौसेना के युद्धपोत के साथ-साथ युद्ध की मुद्रा में सैनिकों को दिखाया गया है। दुकान मालिक ने साड़ी की लागत का खुलासा करने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि वो इन साड़ियों को सैनिकों को गिफ्ट करेंगे, ऐसे में कीमत बताना जरूरी नहीं है।
UP: वाराणसी की बनारसी साड़ियों पर 'ऑपरेशन सिंदूर' की छाप
You may also like

Ahmedabad Plane Crash: दशाश्वमेध घाट पर 1,100 दीप जलाकर दी गई मृतकों को श्रद्धांजलि.

Ahmedabad Plane Crash: शोक में डूबा देश, CM योगी ने रद्द किए सभी कार्यक्रम.

Ahmedabad Plane Crash: PM मोदी पहुंचे अहमदाबाद, पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात.

अहमदाबाद विमान दुर्घटना: एयर इंडिया ने विमान में सवार 241 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की.
