Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

UP News: घोसी उपचुनाव में बीजेपी की हार पर उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दिया बड़ा बयान

यूपी के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य: घोसी उपचुनाव जीत के बाद जो लोग ऊंची उड़ान भर रहे हैं, जनता उन्हें नीचे लाने का काम करेगी        

''अहंकार के आकाश पर किसी को बहुत ऊंची उड़ान भरने की आवश्यकता नहीं है। ये निश्चित तौर पर घोसी विधानसभा सीट पर हम लोग नहीं जीत पाए हैं लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में 80 की 80 सीटें जीतकर के जो अहंकार में आकर के आकाश में अभी उड़ान भर रहे हैं, उनको जमीन पर लाने का काम उत्तर प्रदश की जनता ही करेगी।'' 

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने घोसी उपचुनाव में हार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि घोसी जीत के बाद जो लोग ऊंची उड़ान भर रहे हैं, उन्हें जनता 2024 में नीचे गिरा देगी। उन्होंने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में बीजेपी क्लीन स्वीप करेगी और सभी 80 सीटें जीतेगी।

यूपी में घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को 42,759 वोटों के अंतर से हराया है।