Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

UP: आगरा में युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा दारोगा, गांववालों ने खंभे से बांधकर पीटा

उत्तर प्रदेश (यूपी) के आगरा में ग्रामीणों ने एक दारोगा को युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. इसके बाद गुस्साए लोगों ने दारोगा पर हमला बोल दिया. आक्रोशित लोगों ने पहले तो दारोगा को जमकर पीटा, फिर उसके बाद उसे निर्वस्त्र कर सड़क पर नंगा घुमाया. ग्रामीणों ने दारोगा को बिजली के खंभे से बांध दिया. दोरागा का खंभे से बंधे होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस कमिश्नर ने दारोगा को निलंबित कर दिया और साथ ही उस पर एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. 

यह घटना रविवार रात करीब 1 बजे की है. देर रात थाना बरहन में तैनात दारोगा संदीप कुमार गांव में युवती के गांव आया था. वहां ग्रामीणों ने उस युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. उसके बाद ग्रामीणों ने उसे करीब 2 घंटे तक बंधक बना कर रखा. इस दौरान लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की. लोगों ने उस निर्वस्त्र कर बिजली के खंभे से बांध दिया और उसकी गांव की सड़क पर परेड कराई. 

ग्रामीणों ने लगाया आरोप
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 2 महीने से लगातार दारोगा गांव में आ रहा था. ग्रामीणों के उसकी हरकतों पर शक था. रविवार देर रात दारोगा अन्य पुलिसकर्मियों के साथ गांव आया और घर में घुस गया. अन्य पुलिसकर्मी उसके घर में जाने के बाद चले गए. ग्रामीणों ने काफी देर तक गेट खुलवाने का प्रयास किया लेकिन गेट नहीं खुला. फिर इसके बाद ग्रामीणों ने बलपूर्वक गेट को तोड़ दिया. ग्रामीणों ने पाया कि दारोगा युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में था. इसके अलावा आपत्तिजनक सामान भी मिला. 

वहीं दारोगा के साथ पकड़ी गई युवती ने बताया कि दारोगा डरा-धमका कर मेरे साथ गलत काम करता था. बीती रात भी उसने मुझे डरा कर मेरे साथ गलत काम किया. 

दारोगा हुआ सस्पेंड
मामले में डीसीपी दारोगा संदीप कुमार को तत्काल निलंबित कर दिया. साथ ही परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. डीसीपी ने कहा- युवती की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. उक्त दरोगा को जेल भेजा जा रहा है. दरोगा के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी की जा रही है.