Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

होर्डिंग लगाते वक्त हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए दो युवक, उपचार के दौरान मौत

मेरठ के कंकरखेड़ा में एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा उसे समय हुआ जब यह दोनों युवक एक होर्डिंग लग रहे थे और होर्डिंग वहां से गुजर रही हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। हादसे की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए।

दरअसल, पूरा मामला कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की सरधना रोड स्थित ड्रीम सिटी कॉलोनी के सामने हाईवे पर होर्डिंग लग रहे दो युवक होर्डिंग के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों युवक ऊपर से नीचे सड़क पर जा गिरे। गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस में दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

वहीं इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत सरधना रोड पर फ्लेक्स बोर्ड लगाते समय दो युवक हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गए जो की गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल कैलाशी अस्पताल लाया गया और यहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा, मेरठ