Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

वृंदावन में नौ दिन तक नहीं होगा बाहरी वाहनों का प्रवेश, इस वजह से प्रशासन ने लिया फैसला

कान्हा की नगरी में वर्ष की विदाई और नव वर्ष के स्वागत को उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 25 दिसंबर से दो जनवरी तक वृंदावन में बाहरी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। श्रद्धालुओं को प्रभु के दर्शन आसानी से सुलभ हो सकें, इसको देखते हुए निर्णय लिया गया है।

वृंदावन में पिछले दो वर्षों से श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। इसके कारण यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो जाती है। नए साल से एक सप्ताह पूर्व से ही श्रद्धालु वृंदावन में डेरा डालते रहे हैं। इस बार और 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया गया है। हाल यह है कि अभी से होटल व धर्मशाला बुक हो गई हैं। ट्रेनों में भी आरक्षण नहीं मिल रहा है।

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि 25 दिसंबर से दो जनवरी तक वृंदावन में बाहरी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगाने का निर्णय लिया है। शहर में प्रवेश करने वाले निजी वाहनों को भी निर्धारित पार्किंग स्थलों पर पार्क कराया जाएगा। इस बार 25 से 31 दिसंबर के बीच दस लाख से अधिक श्रद्धालु आने का अनुमान है। यातायात नियंत्रित करने को बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।

हर तिराहे-चौराहों पर ट्रैफिककर्मी लगेंगे वृंदावन के ही नहीं मथुरा के भी प्रमुख तिराहे व चौराहों पर ट्रैफिककर्मी तैनात किए जाएंगे। एसएसपी ने बताया, निर्धारित ई-रिक्शा को ही वृंदावन नगर में प्रवेश दिया जाएगा। अन्य किसी भी वाहन को नगर में अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।