Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

फैक्ट्री सील करने के विरोध में मेडा की टीम व मालिकों में धक्का-मुक्की, बुजुर्ग की मौत

स्पोर्ट्स फैक्ट्री को सील करने पहुंची मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) की टीम और फैक्ट्री मालिकों में धक्का-मुक्की हो गई। धक्का लगने से फैक्ट्री मालिक के बुजुर्ग पिता जमीन पर गिर गए और हृदयाघात से उनकी मौत हो गई। जिसके बाद मेडा की टीम और हंगामा करने वाले पड़ोसी भाग खड़े हुए। मेडा के जेई और फैक्ट्री मालिक की तरफ से तहरीर दी गई लेकिन बाद में दोनों पक्षों ने तहरीर वापस ले ली।

टीपीनगर थाना क्षेत्र के मुहल्ला मुल्ताननगर निवासी शकुंतला पत्नी अशोक कुमार ने घर में ही टेनिस बाल बनाने की फैक्ट्री लगा रखी है। शकुंतला व उनका बेटा हिमांशु फैक्ट्री संचालित करते हैं। पांच माह पहले शुरू की गई फैक्ट्री को लेकर पड़ोसियों ने मेडा, नगर निगम, थाना और सीएम पोर्टल पर शिकायत की थी। इस पर नगर निगम ने फैक्ट्री का लाइसेंस छह नवंबर को निरस्त कर दिया था।

फैक्ट्री संचालन की सूचना पर गुरुवार को मेडा की टीम अवर अभियंता पवन शर्मा के नेतृत्व में फैक्ट्री को सील करने पहुंची थी। फैक्ट्री मालिकों ने टीम का विरोध किया। उसके बाद आसपास के लोग भी टीम के पक्ष में आ गए। धक्का-मुक्की के दौरान शकुंतला के पिता 65 वर्षीय सुंदर लाल जमीन पर गिर गए। स्वजन उन्हें सिरोही नर्सिंग होम ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मेडा की टीम थाने पहुंच गई।

जेई पवन शर्मा की तरफ से टीम पर पथराव व हंगामे की तहरीर दी गई। हिमांशु की तरफ से भी मेडा के जेई और पड़ोसी डब्बू व मुनेंद्र के खिलाफ मारपीट कर हत्या करने की तहरीर दी गई।