Breaking News

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |   हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 17 मई को ​होगी सुनवाई     |   केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |  

राम मंदिर में भक्तों का लगा तांता, पुलिस को भीड़ संभालने में आ रही दिक्कत

Ayodhya: प्रतिष्ठा समारोह के एक दिन बाद मंगलवार को जनता के लिए राम मंदिर खोलने के बाद पुलिस को इंतजाम बनाए रखने में काफी दिक्कत आ रही है। लोग घंटों लाइन में खड़े नजर आए। लोगों के अशांत होने पर उन्हें काबू करने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

एक अधिकारी ने कहा, "दर्शन तो लगातार करा रहे हैं चूंकि संख्या लोगों की ज्यादा है। हम चाहते हैं कि लोग अपना धैर्य ना खोएं। हमारी बात माने, धैर्यपूर्वक इंतजार तो करना पडेगा। जब आगे वाले दर्शन पूरे कर लेंगे। इसके बाद पीछे वालों का दर्शन होंगे। सब लोगों को निश्चित क्रम में दर्शन होंगे। "

घने कोहरे और सर्द मौसम के बावजूद देश के विभिन्न इलाकों से लोग पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आयोजित 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के साथ सोमवार दोपहर राम लला की मूर्ति को मंदिर में स्थापित किया गया।