Breaking News

सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |   हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 17 मई को ​होगी सुनवाई     |   केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |   IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |  

महिला ने तीन लोगों पर चढ़ाई कार, अपनी गलती ने मानते हुए मां-बेटी ने सोसायटी में किया बवाल

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित गौर सिटी फर्स्ट एवेन्यू सोसायटी के गेट पर एक महिला ने अपनी ब्लैक कलर की होंडा सिटी कर को चलते हुए एक महिला गार्ड समेत तीन लोगों को टक्कर मार दी. जब वहां मौजूद लोगों ने महिला को पकड़ लिया और उसे घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने को कहा, तो इस बात पर वह हंगामा करने लगी और कहा कि गलती से एक्सीडेंट हुआ है. इतनी ही फिक्र है तो ले जाओ इनका इलाज कराओ, मैं ऐसा क्यों करूं. मौके पर पहुंची थाना बिसरख पुलिस की टीम में घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया और कार को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई है. और मामले की जांच शुरू कर दी है. 

कहावत है पहले चोरी फिर सीनजोरी... ऐसा ही कुछ मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी फर्स्ट एवेन्यू सोसायटी के गेट पर हुआ जब खतरनाक ढंग से कर चलते हुए एक महिला ने तीन लोगों पर कर चढ़ा दी. इस हादसे में गेट ड्यूटी पर बैठी महिला सिक्योरिटी गार्ड, एक डिलीवरी बॉय विजय और विपुल मोटर का कर्मचारी उमेश घायल हो गए. लेकिन महिला ने घायलों को अस्पताल ले जाने के बजाय अपनी गलती ना मानते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. 

घटना गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे ब्लैक कलर की होंडा सिटी कर सोसायटी के गेट पर आती है और सामने जाने के बजाय गार्ड रूम की ओर बढ़ जाती है जहां पर तीनों को टक्कर मार देती है. इस घटना के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है, जब लोग से घायलों का इलाज करने के लिए कहते हैं तो महिला बदतमीजी करना शुरू कर देती है. उसके साथ मौजूद उसकी बेटी इस मामले में लोगों को दूर रहने की सलाह देती दिखाई देती है, वह लोगों पर चिल्लाती हुई रहती है शट अप अगर घायलों की इतनी ही फिक्र है तो आप ले जाओ इलाज कराने, दूसरे के मामले में टांग अड़ा ने क्यों चले आते हो. 

महिला और उसकी बेटी के हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, बाद में तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर थाने ले आई और मामले जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है उनके पास कोई शिकायत नहीं नहीं आई है शिकायत आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.