Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

मुरादाबाद में लगाई जा रही चौधरी चरण सिंह की सबसे ऊंची प्रतिमा, सीएम योगी करेंगे अनावरण

मेरठ: पश्चिम उत्तर प्रदेश में चौधरी चरण सिंह की सबसे बड़ी प्रतिमा मुरादाबाद के बिलारी में लगाई जा रही है। चौधरी चरण सिंह की जन्म शताब्दी के मौके पर खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस प्रतिमा का अनावरण करेंगे। अखिल उत्तर प्रदेश जाट सभा ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। जिसमें जाट समाज के सभी लोगों को आमंत्रित भी किया गया है। चौधरी चरण सिंह की विरासत पर अपना हक जताने वाले रालोद और लोकदल को इस मुख्यमंत्री द्वारा इस प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम से झटका लगा है। अगर जयंत चौधरी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए तो यह पहला मौका होगा। जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जयंत चौधरी एक  मंच पर मौजूद होंगे। 

आपको बता दे पश्चिम उत्तर प्रदेश के सियासत चौधरी चरण सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है ।ऐसे में जाट लैंड में बड़ा जाट नेता कौन इसको लेकर हमेशा से राजनीतिक दलों में तकरार रही है ।लेकिन चौधरी चरण सिंह सबके नेता है इस बात को साबित कर दिया है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने। जो चौधरी चरण सिंह की जन्म शताब्दी के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की बिलारी तहसील में चरण सिंह की सबसे बड़ी प्रतिमा का अनावरण करेंगे। 23 दिसंबर को अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है जिसमें खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे। 

अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा के लोगों की माने तो इस कार्यक्रम का नेता जाट समाज के सभी लोगों को दिया गया है जिसमें जयंत चौधरी भी शामिल है अगर जयंत चौधरी इस कार्यक्रम से दूरी बनाते हैं तो उनकी राजनीतिक विरासत पर बड़ा सवाल खड़ा हो जाएगा और अगर इस कार्यक्रम में जैन चौधरी शिरकत करते हैं तो यह पहला मौका होगा जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जयंत चौधरी एक ही मंच साझा करेंगे। लोकसभा चुनाव सर पर है और ऐसे में पश्चिम उत्तर प्रदेश की राजनीतिक दिशा को लेकर यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण माना जा रहा है अब देखना दिलचस्प होगा चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के अनावरण के बाद पश्चिम उत्तर प्रदेश का राजनीतिक रुख किधर होगा।

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा, मेरठ