Breaking News

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान शुरू     |   IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |  

उत्तर प्रदेश पुलिस में 62 हजार पदों की भर्ती की आवेदन प्रक्रिया जनवरी में होगी शुरू

नए वर्ष का आगाज होने में बस कुछ ही दिनों का समय शेष है। सभी चाहते हैं कि नया साल उनके लिए खुशियां लेकर आये और वे जो पाना चाहते हैं वे उसे प्राप्त कर सकें। इन्हीं में से लाखों अभ्यर्थी ऐसे भी हैं जो यूपी पुलिस में भर्ती निकलने का इंतजार कर रहे हैं। 

भर्ती की घोषणा तो जुलाई 2023 में कर दी गयी थी लेकिन किसी कारणवश अभी तक इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं हो सका है।

अब आने वाला नया साल नयी उम्मीदें लेकर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल, एसआई सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जनवरी 2024 के प्रथम सप्ताह में जारी किया जा सकता है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही भर्ती के लिए आवेदन तिथियों को भी घोषित कर दिया जायेगा।