Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

उत्तर प्रदेश में पिछले नौ सालों में खेल के बुनियादी ढांचे को भारी बढ़ावा मिला, हुआ अभूतपूर्व विकास- सीएम योगी

वाराणसी में शनिवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले नौ सालों में हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है।

यूपी के वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''पिछले नौ वर्षों में हमने पूरे देश में एक नई कार्य संस्कृति देखी है. हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है और खेल खिलाड़ियों की मानसिकता में बदलाव आया है। 'खेलो इंडिया खेलो', 'फिट इंडिया मूवमेंट' और 'सांसद खेल कूद प्रतियोगिता' के जरिए खेलों के प्रति लोगों की मानसिकता बदली है।'

उन्होंने कहा, "खेलों के बुनियादी ढांचे के लिए हर जनपथ पर खेलो इंडिया की स्थापना, हर गांव में खेल मैदान का निर्माण कार्य, हर विकासखंड स्तर पर मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य और जनपथ स्तर पर स्टेडियम का निर्माण कार्य भी आगे बढ़ा है।"