Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

मुख्तार के जनाजे के दौरान नारेबाजी, डीएम बोली- मुकदमा दर्ज कर होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर की डीएम आर्यका अखौरी ने कहा कि मुख्तार अंसारी के जनाजे के दौरान नारेबाजी करने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा।

डीएम अखौरी ने कहा कि जनाजे को कब्रिस्तान ले जाने के दौरान वीडियोग्राफी की गई थी और जिन लोगों ने नारेबाजी की उनकी पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में आदर्श आचार संहिता और धारा 144 लागू है, ऐसे में दोषी पाए गए लोगों पर नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी और मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

मुख्तार अंसारी के जनाजे में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे और इस दौरान कुछ लोगों ने नारेबाजी की थी। माफिया मुख्तार अंसारी को गाजीपुर के कालीबाग में उसके पुश्तैनी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।