Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

शारदा विश्वविद्यालय में निर्माणधीन बिल्डिंग की शटरिंग गिरी, कई मजदूर दबे, एक की मौत

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र की शारदा विश्वविद्यालय में एक बड़ा हादसा हो गया। विश्वविद्यालय में स्थित शारदा अस्पताल के पास नव निर्माणाधीन केंसर अस्पताल की बिल्डिंग में चल रहे निर्माण कार्य में लगाई गई शटरिंग अचानक से भरभराकर गिर गई। जिस समय यह शटरिंग नीचे गिरी उस समय मजदूर शटरिंग पर कार्य कर रहे थे। शटरिंग गिरने की वजह से आधा दर्जन मजदूर इसकी चपेट में आ गए और दो मजदूर शटरिंग के नीचे दब गए। शटरिंग गिरते ही चारों तरफ चीख पुकार मच गई।

मौके पर मौजूद लोग शटरिंग में दबे हुए लोगों को निकालने में जुट गए और तत्काल प्रभाव से इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिस व दमकल की टीम मौके पर पहुँची। शटरिंग के मलबे से मजदूरों को बाहर निकाला गया। इस दौरान दो मजदूरों को बाहर निकाला गया जो काफी गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। जहाँ एक घायल मजदूर अब्दुल जब्बार की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं दूसरे गम्भीर रूप से घायल मजदूर मोहमद शमशाद का इलाज चल रहा है।

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि शारदा यूनिवर्सिटी में एक नव निर्माणधीन बिल्डिंग की शटरिंग गिर गई थी। जिसमें दो मजदूर दब गए, गंभीर रूप से घायल हुए एक मजदूर की मौत हो गई है। राहत और बचाव कार्य चल रहा है।