Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

मेरठ में शिवा ढाबा हुआ सील, होटल स्टाफ ने ग्राहक से की थी मारपीट

मेरठ में शिवा ढाबा के संचालक भाजपा नेता मनोज शर्मा की मुश्किलें बढ़ना तय है। पुलिस ने एनएच 58 पर बने शिवा ढाबे पर ताला जड़वाकर उसे बंद करा दिया है। परतापुर में आए नए एएसपी ने शिवा ढाबा के बाहर युवक की कैंटर से कुचलकर हुई मौत मामले को गँभीरता से लेते हुए बड़ा एक्शन लिया है। घटना के बाद भी भाजपा नेता का शिवा ढाबा धड़ल्ले से चल रहा था उसे बंद कराया है। वहीं 19 अगस्त की सीसीटीवी फुटेज की जांच भी शुरू कर दी है। बता दें कि 19 अगस्त को एनएच 58 पर बने शिवा ढाबे के संचालक और स्टाफ पर एक ग्राहक युवक की पिटाई का आरोप है। युवक को इतना पीटा कि जान बचाने के लिए दौड़ते वक्त युवक अचानक हाईवे से गुजर रहे कैंटर के नीचे आ गया, कुचलकर मौत हो गई। 

दरअसल पूरा मामला एनएच 58 डूंगरावली गांव के पास घाट निवासी मनोज शर्मा का शिवा टूरिस्ट नाम से ढाबा है। ढाबे को हापुड़ निवासी निशांत शर्मा संभाल रहा था। 19 अगस्त को देर रात बुलंदशहर कर्मपुर गांव निवासी अभिषेक अपने दो दोस्त आकाश, सूरज के साथ ढाबे पर खाना खाने रुके। अचानक वहां ग्राहक अभिषेक ने दाल मे कम नमक की शिकायत कर दी, तो इसी बात पर ढाबा मैनेजर और युवक का विवाद हुआ। मैनेजर निशांत ने फोन कर तभी ढाबा संचालक भाजपा नेता को बुलाया। आरोप है कि मनोज शर्मा ने अपने साथियों के साथ वहां पहुंचकर अभिषेक को पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि मनोज ने अभिषेक को दौड़ाकर पीटा, तभी अभिषेक दौड़ते वक्त हाईवे से गुजर रहे ट्रक की चपेट मे आ गया मौके पर मौत हो गई। परिजनों ने होटल मालिक मनोज शर्मा, मैनेजर निशांत, कार सवार तीन युवकों के खिलाफ तहरीर दी लेकिन परतापुर पुलिस ने निशांत शर्मा व कुछ अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। अभी तक पुलिस ने इसमें अरेस्टिंग नहीं कर सकी है। बता दें कि ढाबा प्रकरण में परतापुर थाना प्रभारी निरीक्षक रामफल सिंह पर भी गाज गिरी है। रामफल सिंह का तबादला पहले हो चुका था, लेकिन रिलीव नहीं किया जा रहा था। एसएसपी ने इंस्पेक्टर परतापुर को बुलंदशहर रिलीव कर दिया है। लेकिन बृहस्पतिवार को ही उन्हें रिलीव किया गया है। इंस्पेक्टर क्राइम नरेंद्र सिंह को चार्ज दिया गया है। ट्रेनी आईपीएस शुभम अग्रवाल को भेजा गया है। 

आपको बता दे 19 अगस्त को घटी घटना के बाद भी पुलिस पूरे मामले पर चुप्पी साधे बैठी रही। न लाश की शिनाख्त हुई न ही परिजनों को तलाशा गया। बल्कि थाना प्रभारी चुपचाप ढाबा संचालक को बचाने में जुटे रहे। दूसरे दिन परिजनों को बेटे के मौत के बारे में बताया गया। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज नहीं किया गाय। दवाब पड़ने पर 3 कार सवार अज्ञात और शिवा ढाबे के मैनेजर पर मुकदमा लिखा गया। अभी तक पूरे मामले में पुलिस कोई अरेस्टिंग नहीं कर पाई है। बल्कि ढाबे को भी बंद नहीं किया गया था। 

वहीं पूरे मामले पर एएसपी शुभम अग्रवाल का कहना है शिवा ढाबे को ताला लगवाकर बंद करा दिया गया है, अन्य तथ्यों के आधार पर जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे विधिक कार्यवाही की जाएगी।