Breaking News

सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |   हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 17 मई को ​होगी सुनवाई     |   केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |   IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |  

शबरी के राम... नीतू जाटव के घर पहुंचे अरुण गोविल, चौपाईयों और फूलों की बारिश कर किया स्वागत

मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट के प्रत्याशी रोज़ाना दर्जनों अलग अलग क्षेत्रों में गांवों में रोड़ शो तो कर ही रहे हैं आज वो मेरठ के भगवतपुरा इलाके में नीतू जाटव जी के घर पहुंचे. बेहद तंग गलियों में अरुण गोविल जब पहुंचे तो लोगों ने उन पर फूलों की बारिश कर दी. बार बार महिलाएं एक ही गीत गा रही थीं मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल गए हैं राम आए हैं. बेहद छोटे से घर में रह रही नीतू जाटव ने उन्हें ताज़ी रोटियां सेंक कर खिलाईं. नीतू जाटव बार-बार राम के भजन गाकर यही बात कहती हुई नज़र आ रहीं थीं कि शबरी के घर राम आए हैं. नीतू जाटव के यहां टीवी सीरियल के राम ने भोजन किया तो मानों उनकी सारी मुराद पूरी हो गई हो.

तंग गलियों में अरुण गोविल को देखकर लोग उस ज़माने की यादें ताज़ा करते नज़र आए जब टीवी सीरियाल रामायण आया करता था. लोग अरुण गोविल की एक झलक पाने को बेताब दिखे. सेल्फी लेने के लिए बेताब दिखे. अरुण गोविल ने कहा कि नीतू जाटव जी के घर पहुंचकर शबरी के किरदार वाला सीन याद आ गया. सीरियल के दौरान भी भाव थे आज  भी वही भाव हैं. राम के किरदार के दौरान भी पल थे यहां वही पल जीवंत हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जीवन के नवरस हमेशा रहते हैं. अरुण गोविल ने कहा कि लोग उनके रुप में रामजी को नमन कर रहे हैं आस्था को नमन कर रहे हैं.

मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल कहा कि सभी से जनसंपर्क कर रहा हूं, संगठन जहां जहां ले जा रहे हैं वहां जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि एक एक वोट नरेंद्र मोदी जी को जानी है. पूरा देश नरेंद्र मोदी जी के लिए वोट कर रहा है. चार सौ पार का आंकड़ा अवश्य पूर्ण होगा. हम अपना कार्य कर रहे हैं रिज़ल्ट अच्छा मिलेगा. अरुण गोविल कहते हैं कि बिजली पानी सड़क शिक्षा चिकित्सा विकास हैं मुख्य मुद्दे हैं. चुनाव के बाद इन मुद्दों पर ध्यान केंद्रित होगा.