Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

मुख्तार की मौत के बाद मऊ जिले में सुरक्षा बढ़ाई, यहीं से जीता था विधानसभा चुनाव

UP: जेल में बंद गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की बांदा के अस्पताल में हार्ट अटैक से मौत हो गई। मुख्तार की मौत के बाद उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल के कई जिलों में धारा 144 लगा दी गई है औऱ सुरक्षा व्यवस्था भी सख्त की गई है। मऊ से मुख्तार अंसारी ने विधानसभा चुनाव जीता था। यहां की मस्जिदों में सुरक्षा बढ़ाई गई है। 

मऊ एसपी इलामारन ने बताया कि "आज शुक्रवार है जुमे का नमाज है जो भी संवेदनशील स्थान है। मऊ शहर और उसके अलावा भी पूरा मऊ जनपद में संवेदनशील जहां पर हैं। सभी जगह पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। जिला पुलिस के अलावा भी पीएसी और सीएपीएफ भी तैनात किया गया है। सीनियर अधिकारियों को भी फील्ड में रहने के निर्देश दिए गए हैं और पब्लिक में आप लोगों के द्वारा अपील की जा रही है कि सभी लोग शांति बनाकर रखें पहले से 144 सीआरपीसी लागू है। सभी लोग ध्यान रखें।"