Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

गोरखपुर महोत्सव में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, उमड़ा जनसैलाब

जनपद गोरखपुर में गोरखपुर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश और वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला द्वारा कार्यक्रमों की श्रृंखलाओं का आयोजन किया जा रहा है । विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन दिन दयाल उपाध्याय की कुलपति माननीय श्रीमती पूनम टंडन जी के द्वारा किया गया। माननीया कुलपति जी ने अपने व्यस्तम शेड्यूल के बाद भी प्रदर्शनी के प्रत्येक बच्चे, नवप्रवर्तक एवम् इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के मॉडल्स का अवलोकन किया और सभी का उत्साह वर्धन किया। 

इस विज्ञान प्रदर्शनी में विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी परिषद ने पूरी क्षमता से विद्यार्थियों एवम् जनसामान्य को आकर्षित किया है। प्रदर्शनी में इंदिरा गांधी नक्षत्र शाला लखनऊ, वीर बहादुर सिंह नक्षत्र शाला गोरखपुर, रिमोट सेंसिंग एवम् एप्लीकेशन सेंटर, लखनऊ, आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ की टीमों ने प्रतिभाग किया और विभिन्न प्रकार के मॉडल्स का प्रदर्शन किया गया है। इसके अतिरिक्त विभिन्न विद्यालयों, स्कूल्स, विश्विद्यालयों, तकनीकी संस्थानों के विद्यार्थियों ने अपने अपने विज्ञान मॉडल्स का प्रदर्शन किया। 

इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान नाटक का प्रदर्शन, विज्ञान प्रश्नोत्तरी, वैज्ञानिक व्याख्यान, विभिन्न चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या, खाद्य पदार्थों में मिलावट को कैसे पहचाने, साइंटिफिक कठपुतली नाटक का प्रदर्शन एवम् फन विद मैथ्स ऐंड साइंस कार्यक्रमों का आयोजन प्रदर्शनी के पहले दिन किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी की रौनक तब और ज्यादा बढ़ गयी जब प्रत्येक बार की तरह माननीय सांसद श्री रवि किशन शुक्ल जी और प्रदेश सरकार में पर्यटन मंत्री माननीय जयवीर सिंह जी पधारें। बच्चों, तृण  मूल नवप्रवर्तकों द्वारा अपने इनोवेटिव नवप्रवर्तनों का प्रदर्शन भी माननीय जयवीर सिंह, पर्यटन मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार तथा माननीय सांसद श्री रवि किशन शुक्ल के समक्ष किया। मंत्री जी एवम् सांसद जी ने प्रत्येक बच्चे का साइंस मॉडल देखा और नवप्रवर्तको के प्रयासों को सराहा, बच्चों की हौसला अफजाई की। 

वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला ने व्रटीनों टेक्नोलॉजीज के माध्यम से मोबाइल नक्षत्र शाला की स्थापना भी विज्ञान प्रदर्शनी में करायी गई है जिसने बच्चों के साथ साथ बड़ों का भी बहुत ध्यान आकर्षित किया है। नक्षत्र शाला गोरखपुर के प्रभारी श्री महादेव पांडे ने सूर्य दर्शन के लिए 5 टेलीस्कोप्स की स्थापना करवाई जिसमे सोलर फिल्टर के माध्यम से लोगो को सूर्य दर्शन कराया गया। रिमोट सेंसिंग एवम् एप्लीकेशन सेंटर की टीम द्वारा, मोबाइल लिडार सर्वे वाहन, डीजीपीएस, टेरेस्ट्रियल लिडार, और बैथेमेट्री बोट का प्रदर्शन किया गया, बैथेमेट्री बोट के माध्यम से ही गोरखपुर की शान रामगढ़ ताल का बैथेमेट्री सर्वे रिमोट सेंसिंग एवम् एप्लीकेशन सेंटर, विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा कराया गया। 

इस सर्वे में लगभग 1 माह का समय रिमोट सेंसिंग की टीम को लगा था। इसके अतिरिक्त आंचलिक विज्ञान नगरी की टीम द्वारा भी विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों , मॉडल्स एवम् व्याख्यानों का आयोजन किया गया। डॉक्टर धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, निदेशक, परिषद द्वारा विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया गया, तथा क्षेत्रीय विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी केंद्र को प्रदर्शनी के प्रथम दिवस के कार्यक्रम के सफल आयोजन की प्रशंसा की और दूसरे दिन की तैयारियों में जुट जाने के लिए सभी कार्मिकों को निर्देशित किया। निदेशक, परिषद द्वारा प्रदर्शनी में आए हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों को पुष्प गुच्छ, मोमेंटो और शाल से सम्मानित किया।  

वीर बहादुर सिंह नक्षत्र शाला से महादेव पांडे, वेद प्रकाश पांडेय, अमरपाल, राम प्रताप, सहिर हसन, रामघियावान, देवेंद्र दुबे, अशोक मिश्र, सुरेश पाल ने प्रदर्शनी की पूरी बागडोर संभाल रखी थी। विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर प्रदेश से डॉक्टर धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, निदेशक तथा सुमित कुमार श्रीवास्तव, वैज्ञानिक अधिकारी उपस्थित थे। रिमोट सेंसिंग एवम् एप्लीकेशन सेंटर से डॉक्टर संघर्ष राव, वैज्ञानिक डी और उनकी टीम ने प्रथम दिन सभी की जिज्ञासाएं शांत की। आंचलिक विज्ञान नगरी से डॉक्टर विकास और उनकी टीम ने विद्यार्थियों को वैज्ञानिक तथ्यों से रूबरू कराया।