Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

सचिन चौधरी का बड़ा एलान, कहा- प्रत्याशी घोषित हुआ तो बीजेपी की गलतफहमियां दूर कर दूंगा

UP: आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में यदि पार्टी मैं उन पर भरोसा जताया तो अमरोहा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी चौधरी कंवर सिंह तंवर को को 2 लाख वोटो से हारने का वादा किया।

जानकारी देते हुए सचिन चौधरी ने बताया कि इस बार यदि कांग्रेस पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताया तो मैं भाजपा प्रत्याशी और भारतीय जनता पार्टी की गलतफहमियां दूर कर दूंगा। क्योंकि पहले भी कंवर सिंह तंवर  गठबंधन से बुरी तरह हारे थे और इस बार भी ये वादा है कि यदि भाजपा प्रत्याशी चौधरी कंवर सिंह तंवर को वह 2 लाख वोटो से हराकर नहीं भेजा तो जो तंवर साहब कहेंगे वो मैं करूंगा। जनता से बड़ी कोई ताकत नहीं होती वह सब जानती है। जनता ने उन्हें इस बार जनता बाहरी प्रत्याशी को हारने की बात कह रही है। और जनता का यह फैसला उम्मीद की एक नई किरण लेकर आएगा उन्होंने कहा कि चौधरी कंवर सिंह तंवर बाहरी प्रत्याशी है वह रहते कहां है इसका कुछ अता-पता है नहीं, टिकट हुआ तो दिल्ली से आ गए। जनता सब जानती है जब जनता उतरने पर आती है तो उतार ही देती है।

इसके अलावा सचिन चौधरी ने अमरोहा सांसद दानिश अली के बारे में कहा कि में कुंवर दानिश अली और कंवर सिंह तंवर मैं कोई फर्क नहीं समझता क्योंकि यह दोनों कोई कहीं रहता है और कोई कहीं रहता है किसी से इनका अता पता पूछो तो कहते हैं कि पता नहीं। कोई कर्नाटक रहता है तो कोई छतरपुर रहता है मैं इनके इस रवैये से बहुत पीड़ित रहता हूं। बाकी आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए मैं दावेदारी कर रहा हूं यदि पार्टी मुझे टिकट देकर भरोसा जताकर प्रत्याशी घोषित करती है तो मैं जो दो लाख वोटो से भाजपा प्रत्याशी को हराने की बात कह रहा हूं उसको मैं सच करके दिखाऊंगा।