Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

सपा ने रमेश बिधूड़ी को पार्टी से निलंबित करने की मांग की, कहा- यह भारत की भाषा नहीं

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अमीक जामेई ने शुक्रवार को कहा कि समाजवादी पार्टी बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी को संसद से ही नहीं बल्कि पार्टी से भी निलंबित करने की मांग करती है। अमीक जामेई ने कहा कि ये असंसदीय है और ये भारत की भाषा नहीं है।

उन्होंने कहा, "छोटी-छोटी बातों के लिए आपने विपक्षी सांसदों को महीनों तक संसद से बाहर रखा है। आपने उन्हें नई संसद के अंदर नहीं आने दिया। इसलिए अगर बीजेपी वास्तव में 'सबका विश्वास' में विश्वास करती है तो नरेंद्र मोदी को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। मेरा मानना ​​है कि रमेश बिधूड़ी को संसद ही नहीं बल्कि पार्टी से भी निलंबित किया जाना चाहिए।"

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने संसद में बीएसपी के दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल के लिए पार्टी सांसद रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बीएसपी सांसद दानिश अली ने भी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर मांग की कि बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की तरफ से सदन में अभद्र भाषा के इस्तेमाल का मामला विशेषाधिकार समिति को सौंपा जाए।