Breaking News

एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी: भारतीय महिला हॉकी टीम ने पहले मैच में मलेशिया को 4-0 से हराया     |   विदेश सचिव विक्रम मिसरी का कार्यकाल 2026 तक बढ़ाया गया     |   बीजेपी के खिलाफ चुनाव आयोग में कांग्रेस ने दीं 8 शिकायतें, भ्रामक प्रचार का लगाया आरोप     |   बाबा सिद्दीकी मर्डर: मुंबई कोर्ट ने मुख्य शूटर शिवकुमार को 19 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा     |   इजरायली रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक इयाल जमीर ने इस्तीफा दिया     |  

UP: मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियां हटाने का मामला, हिंदू संगठन प्रमुख हिरासत में लिया

उत्तर प्रदेश में वाराणसी के कई मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियां हटाने वाले कथित हिंदूवादी संगठन के प्रमुख को बुधवार देर रात पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस उपायुक्त गौरव बंसवाल ने गुरुवार को बताया कि हिंदूवादी संगठन ‘सनातन रक्षक दल’ के मुखिया अजय शर्मा को बुधवार को शांति भंग के आरोप में हिरासत में लिया गया है। 

शर्मा ने बुधवार को बताया था कि वो लोहटिया के बड़ा गणेश मंदिर सहित अब तक 14 मंदिरों से साईं बाबा की मूर्ति हटा चुका है। बाकी कुल 50 और मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियां हटाई जाएंगी। वाराणसी में ‘सनातन रक्षक दल’ के लोहटिया के बड़ा गणेश मंदिर से साईं बाबा की मूर्ति हटाये जाने के बाद बुधवार को वाराणसी के साईं भक्तों और साईं मंदिर के प्रबंधकों ने बैठक कर नाराजगी जताई थी।