Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

राहुल गांधी के दिमाग का शुद्धिकरण होना चाहिए, उपराष्ट्रपति मिमिक्री पर बोले बीजेपी नेता

मेरठ: उपराष्ट्रपति जगदीप जनखड़ के अपमान के मामले में आज भारतीय जनता पार्टी ने आक्रामक तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. कलेक्ट्रेट पहुंचकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला फूंका गया। बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने कहा कि तीन राज्यों की हार के बाद राहुल गांधी के दिमाग पर असर हो गया है। राहुल गांधी के दिमाग में गंगाजल डालकर शुद्धिकरण होना चाहिए। उन्होंने राहुल गांधी को आगरा अस्पताल भेजने की बात कह डाली। शारदा ने कहा कि देश की जनता राहुल गांधी को देख रही है, कहा राहुल गांधी पप्पू थे पप्पू हैं पप्पू रहेंगे। बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी ने इटली का दूध पिया है और इटली का दूध भारत में नहीं चलेगा। प्रदर्शन के दौरान देश के गद्दारों को... जैसे नारे भी लगे...।

बीजेपी महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज ने कहा कि देश के उपराष्ट्रपति का अपमान हिंदुस्तान का अपमान है। जातियों की बात करते हुए बीजेपी नेता कहते हैं कि उपराष्ट्रपति जाट समाज से आते हैं। बीजेपी नेता ने अपमान करने वालों की सदस्यता समाप्त करने की बात कही। 

इधऱ वेस्ट यूपी में जाट समाज के लोग उपराष्ट्रपति को लेकर की गई मिमिक्री से गुस्से में हैं। जाट समाज के लोगों का कहना है कि संवैधानिक पद पर किसी भी जाति का व्यक्ति बैठा हो उसका अपमान नहीं होना चाहिए। जाट समाज से ताल्लुक रखने वाले लोगों ने कहा कि मिमिक्री करने के लिए संसद परिसर नहीं होता। यहां कोई कॉमेडी शो नहीं चल रहा था। जाट समाज के लोगों का कहना है कि उपराष्ट्रपति का पद किसी जाति बिरादरी का नहीं है। अगर ऐसा कृत्य करने वालों ने माफी नहीं मागी तो आगामी लोकसभा चुनाव में जाट समाज अपनी ताक़त का अहसास कराएगा। समाज के लोगों ने राहुल गांधी और टीएमसी सांसद से माफी मांगने की बात कही।

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा, मेरठ