Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

प्रेम शुक्ला ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- रामराज को देखकर बाबर की संतानों की फट रही छाती

मेरठ में सूरजकुंड स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस और INDIA गठबंधन पर जमकर बरसे। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि इस रामराज को देखकर बाबर की संतानों की छातियां फट रही हैं। उन्होंने कहा कि रावण की पौराणिक ससुराल मे राम का साम्राज्य होगा भाजपा रामायण के रील के राम को लाई है। इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता इंडी गठबंधन पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन आतंकवादियों की सपोर्ट करने वाला गठबंधन है, इस लिए देश की जनता ने कांग्रेस और गठबंधन को नकार दिया है। 

वही उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा 400 पार करेगी। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि राम मंदिर में दर्शन करने का इनके पास समय नहीं है। राम का विरोध करते हैं और यह गाजा का समर्थन करेंगे आतंकवादियों का समर्थन करेंगे, इंडि एलायंस के एक और दल त्रिमूल कांग्रेस ने एनआईए के कुछ अधिकारी आतंकवादी को गिरफ्तार करने गए बम कांड के अभियुक्त को गिरफ्तार करने गए। लेकिन त्रिमूल कांग्रेस के लोगो ने उन पर हमला बोल दिया। बलात्कारी तो सुरक्षित है लेकिन वहां एनआईए के अधिकारियों पर हमला होता है। ईडी के अधिकारियों पर हमला होता है आतंकवादी वहां सुरक्षित है बलात्कारी सुरक्षित हैं लेकिन एनआईए के अधिकारी और ईडी के अधिकारी सुरक्षित नहीं है और इस बार पूरा इंडि एलाइंस चुप्पी सादे बैठा है अखिलेश यादव का कोई बयान नहीं आया।

कहां कि इस बार 400 पर होगा और उत्तर प्रदेश में हम 80 के 80 सीट जीतेंगे। पिछली बार हमें 51% मत उत्तर प्रदेश में मिला था लेकिन इस बार हमारा मत भी बढ़ेगा और सीट भी। हम सभी सीट जीतेंगे। इंडी एलायंस के लोग इस देश को तोड़ने पर आमादा है उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने आदरणीय प्रधानमंत्री के 370 के दिए गए बयान पर कहा कि राजस्थान में जाकर जम्मू और कश्मीर के संदर्भ में धारा 370 के बारे में क्यों बोलते हैं। हम पूछना चाहते हैं कि वह गाज़ा का समर्थन करते हैं।

उन्होंने कहा कि मेरठ में जहां दंगे होते थे आज व्यापार हो रहा है। इस मेरठ में रामराज को संस्थापित करने का संकल्प साकार होता हुआ दिख रहा है। तो स्वाभाविक तौर पर इस रामराज को देखकर बाबर की संतानों की छाती फट रही है उनको बहुत पीड़ा है लेकिन राम में विश्वास करने वाले रावण की पौराणिक ससुराल में राम कही राज्य स्थापित करेंगे। एक तरफ राम मंदिर बनाने वाले लोग हैं और दूसरी तरफ बाबर के मकबरे का वहां मस्जिद बनाने के लिए संकल्प लेने वाले लोग हैं। एक तरफ 370 धारा हटाने वाले लोग हैं हम पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भी भारत में लाने वाले संकल्प लेने वाले लोग हैं दूसरी तरफ कच्छ को तोहफे में श्रीलंका को देने वाले लोग हैं तिब्बत चीन की झोली में डालने वाले लोग हैं।

आपको बता दें 2024 का चुनाव देश के लिए करने का संकल्प लेने वाले लोगों का और देश को बांटने के लिए किसी भी स्तर तक गिरने के लिए तैयार रहने वाले लोगों के बीच में है। मेरठ में तो विपक्ष को प्रत्याशी नहीं मिल रहा था। जबकि भारतीय जनता पार्टी ने रेल के रामायण के रियल के राम को यहां उतारा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। वह घोषणा पत्र ऐसा लगता है जैसे मुस्लिम लीग जिसने इस देश का विभाजन किया है जैसे उनका घोषणा पत्र से उनका घोषणा पत्र है। वह कहते हैं क्या अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को खान-पान और पोशाक की छूट मिलनी चाहिए। भारत के किस हिस्से में अल्पसंख्यक समुदाय को खान-पान प्रतिबंधित है?

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा