Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

रैपिड रेल कॉरिडोर का निर्माणाधीन पिलर गिरने से हड़कंप, बाल-बाल बची यूपी पुलिस के सिपाही की जान

मेरठ में रैपिड रेल कॉरिडोर का निर्माणाधीन पिलर अचानक गिर गया। पिलर गिरने से हडकम्प मच गया। हादसे में यूपी पुलिस के सिपाही की जान बाल बाल बच गई। जबकि उसकी कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई ।घायल को आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल पूरा मामला मेरठ के थाना पल्लवपुरम क्षेत्र के डोरली इलाके की है। जहां रैपिड रेल कॉरिडोर का काम तेजी से चल रहा है। निर्माणाधीन कॉरिडोर को पूरा करने के लिए पिलर लगाए जा रहा था। तभी अचानक करीब 50 फीट की हाइट से साइड गिर गया। अचानक हादसा होने से हड़कंप मच गया। हादसे में सिपाही की कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार के पिछले हिस्से पर बीम गिरा। आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर घायल सिपाही को निकाला गया। अमित शर्मा नाम के सिपाही को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत अब जाकर स्थिर हुई है।

आपको बता दें कि इसके पहले भी मेरठ के शॉपिंग मॉल पर पिलर गिरने से हादसा हुआ था। जिसमें आठ मजदूर दब गए थे। मेरठ में रैपिडेक्स का कार्य एलएनटी कंपनी द्वारा किया जा रहा है। कंपनी अधिकारी इस पूरी घटना पर कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। वहीं हादसे के बाद आनन फानन में तेजी से राहत कार्य चलाया गया। जिसके बाद कई घंटे तक रूट डायवर्जन रखा गया और अब जाकर रास्ते से पिलर को हटाया गया है।

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा, मेरठ