Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

पीएम ने की यूपी के खिलाड़ियों की तारीफ... मन की बात में एथलीट प्रियंका तीरंदाज प्रगति से किया संवाद

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात में देश के 4 खिलाड़ियों से बात की है। पीएम ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम में मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए उनसे संवाद किया। मन की बात में उनसे फोन पर बात भी की है। इन 4 खिलाड़ियों में यूपी की 2 महिला खिलाड़ी भी शामिल रहीं। जिनसे पीएम ने बात कर सराहा है।

प्रधानमंत्री ने मेरठ की एथलीट रेसवॉकर प्रियंका गोस्वामी और यूपी की तीरंदाज प्रगति से संवाद किया। दोनों के टैलेंट को सराहा। 

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत के बेहतरीन प्रदर्शन को काफी सराहा। कहा इस गेम्स में इस बार भारत की बेस्ट परफार्मेंस हुई। भारत के खिलाड़ियों ने कुल 26 पदक जीते। इसमें 11 गोल्ड मेडल जीते हैं। 1955 से लेकर अब तक विश्व यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत ने कुल 18 पदक जीते हें, लेकिन  इस बार 26 पदक सीधे जीते हैं। जो सर्वश्रेष्ठ है। पीएम ने कहा कि यूपी की प्रगति ने आर्चरी, असम के अमरान, यूपी की प्रियंका ने रेसवॉक और महाराष्ट्र कोल्हापुर की खिलाड़ी ने शूटिंग में जीता है। कहा आप सभी से बात करके बहुत अच्छा लग रहा है, सबको बधाई देता हूं, अपने प्रदर्शन से आपने हर देशवासी का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। 

वहीं पीएम ने मेरठ की खिलाड़ी प्रियंका गोस्वामी को मेडल जीतने पर शुभकामनाएं दी। पूछता कि आप 20 किमी रेसवॉक टीम का हिस्सा थी अपने खेल के बारे में बताएं। इसमें क्या स्किल की जरूरत होती है। प्रियंका ने फोन पर बात करते हुए कहा कि मेरे ये इवेंट बहुत टफ है। इसमें 5 जज होते हैं। अगर खिलाड़ी का नी बैंड, सड़क से हटने की मिस्टेक हुई तो उसे निकाल देते हैं। मुझे गेम के दौरान दो वार्निंग मिल चुकी थी। इसलिए मैं बहुत डेंजर जोन में थी। लेकिन जब मैंने देखा कि लोग हताश हो रहे हैं तो मैंने तय किया कि खाली हाथ नहीं जाऊंगी, टीम के लिए ही जीतूंगी। पीएम ने प्रियंका से पूछा कि घर में पिताजी, भाई सब ठीक हैं। प्रियंका ने जवाब में हां कहा। प्रियंका ने कहा कि इस पदक को जीतकर  बहुत अच्छा लग रहा है भारत में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स को कभी भी पूछा नहीं जाता, लेकिन अब पदक जीतने के बाद लोग चर्चा कर रहे हें, ओलिपंक की तरह इसे भी बढावा मिल रहा है। पीएम ने कहा कि आपने देश का नाम रोशन किया है बधाई हो। प्रगति से पूछा कैसे चेलेंज फेस किया.

पीएम ने प्रगति से कहा कि आपने दो मेडल जीते हैं, क्या ये सोचा था कि आप विजय प्राप्त करके आएंगी। जीतने पर कैसा लगा। प्रगति ने कहा बहुत अच्छा लग रहा है, प्राउड फील हुआ, पहली बार रिग्रेट हुआ लेकिन बाद में सोचा कि देश के झंडे को सबसे ऊंचा लहराकर आना है। पोडियम पर बहुत अच्छे से अपनी जीत को सेलिब्रेट किया। पीएम ने खिलाड़ी से उसके फिजिकली परेशानी 5 मई 2020 पर ब्रेन हेमरेज को लेकर भी बात की।   

आपको बता दे इधर मेरठ के माधवपुरम में एथलीट प्रियंका गोस्वामी के पूरे परिवार ने मिलकर मन की बात को सुना। प्रियंका के पिता मदन गोस्वामी ने कहा कि आज कई रिश्तेदारों ने फोन करके बधाई दे रहे हैं। हमारी बेटी से पीएम ने स्वयं फोन पर बात की है। मैं बेटे, बेटी में कभी फरक नहीं करता। बेटी को जब आगे बढ़ाया तो हमारे हालात बहुत खराब थे। बहुत झटके जीवन में लगे हैं। लेकिन बेटी ने बहुत मेहनत की है। उसने जिला, नेशनल, इंटरनेशनल लेवल तक खेला है। लक्ष्य इसी तरह आगे बढ़ते रहना है। हालांकि अभी बेटी से बात नहीं हुई है, लेकिन जब बात होगी तो यही कहूंगा कि उसने मेरा नाम रोशन किया है। हमारी बेटी तो बेटे से भी ऊपर जा रही है। प्रियंका की भाभी ने कहा कि वो मेरी ननद नहीं मेरी सहेली है। मुझे बहुत खुशी हो रही है कि वो मेरी ननद है। जब लोग मुझे प्रियंका की भाभी कहते हैं तो बहुत गर्व महसूस होता है। मैं लकी हूं। सोशल मीडिया पर भी लोग मुझे प्रियंका की भाभी के नाम से सम्मानित करते हैं।