Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

PM मोदी ने आगरा मेट्रो को वर्चुअली दिखाई हरी झंडी, CM योगी रहे मौजूद

Agra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आगरा मेट्रो को कोलकाता से वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाई और ये तय समय से नौ महीने पहले ही पटरी पर दौड़ने लगी। इस मेट्रो लाइन के भूमिगत खंड का निर्माण 32 महीने में प्रस्तावित था, लेकिन ये 23 महीने में बनकर तैयार हो गया। 

सात दिसंबर, 2020 को प्रधानमंत्री मोदी ने आगरा मेट्रो का शिलान्यास किया था। एक बयान के मुताबिक इस मौके पर ताज महल मेट्रो स्टेशन से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मेट्रो स्टेशन के अंदर एआई से निगरानी की जाएगी। आगरा मेट्रो उप्र की छठी मेट्रो सेवा होगी। इसके पहले चरण में अभी छह किलोमीटर तक मेट्रो चलेगी और गुरुवार से आम जनता के लिए यात्री सेवा आरंभ हो जाएगी।