Breaking News

PM मोदी अगस्त में यूक्रेन दौरे पर हो सकते हैं रवाना     |   हरियाणाः AAP की ओर से सुनीता केजरीवाल शुरू करेंगी चुनाव प्रचार     |   PM मोदी की अगुवाई में नीति आयोग की बैठक आज, 'विकसित भारत@2047' पर होगा फोकस     |   नवी मुंबई: 3 मंजिला इमारत गिरी, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका     |   जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तीन जवान जख्मी     |  

पीएम मोदी ने की 'नारी शक्ति' की सराहना कहा- विधेयक का विरोध करने वाली पार्टियां मजबूर हुईं'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि जिन पार्टियों ने पहले लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने वाले विधेयक का विरोध किया था, उन्हें 'नारी शक्ति' के कारण समर्थन में आने के लिए मजबूर होना पड़ा।

पीएम मोदी ने शनिवार को नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023 पर वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में  महिला सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "आप नारी शक्ति वंदन अधिनियम को ही ले लीजिए तीन दशकों से ये कानून लटका हुआ था। लेकिन आज ये आपकी ही ताकत है कि संसद के दोनों सदनों में ऐसी-ऐसी पार्टियों को इसके समर्थन में आना पड़ा जो पहले इसका भरपूर विरोध करते थकते नहीं थे। और इसलिए आज माताओं, बहनों में जो जागरूक बनी हैं आप एक बनी हैं, एकजुट बनी हैं ये हिंदुस्तान की सभी राजनीतिक पार्टियां अब आप से डर रहीं हैं कांप रहीं हैं और इसीलिए बिल पास किया है कि ये आपकी ताकत है अब नारी शक्ति वंदन अधिनियम रिकॉर्ड वोटों से पारित हुआ है।"