Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

विपक्षी दल पर ओम प्रकाश राजभर ने साधा निशाना, कहा- गठबंधन की हवा निकल गई

मेरठ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर मेरठ में एक शादी समारोह में पहुंचे। वहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिन्होंने विपक्षी गठबंधन जिस उद्देश्य से बनाया था उन्होंने ही गठबंधन की हवा निकाल दी।  नीतीश जी ने तो कोई कमी छोड़ी नहीं जो कुछ बची हवा थी वह जयंत जी ने निकाल दी। बंगाल में ममता जी ने जवाब दे दिया, पंजाब ने जवाब दे दिया तो अब बचा कौन है। राज भर ने कहा लंबे समय तक किसी को गुमराह करके धोखा नहीं दिया जा सकता। आजादी के 75 साल हो गए आजादी के बाद नौकरियों में 38 परसेंट मुसलमान था। कांग्रेस ने इतना विकास किया बसपा ने किया सपा ने किया कि आज एक परसेंट भी नौकरी में नहीं है। 

आपकों बता दे कांग्रेस और सपा ने पिछड़ों का हक लूटा है। देश बाबा भीमराव अंबेडकर साहब के संविधान से चल रहा है किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। हमको बेहतर शिक्षा मिले, हमारे बच्चे पढ़े-लिखे इंजीनियर कलेक्टर बने, हमको रोजगार मिले, हमको नौकरी मिले, हमको देश में अमन चैन भाईचारा मिले।

लाख दुश्मन हो बीजेपी मुसलमान की कोई योजना बताओ जिसका लाभ मुसलमान को ना मिल रहा हो। सिख, इसाई, जैन और फारसी को ना मिल रहा हो। कोई धर्म हो जिसको ना मिल रहा हो, कांग्रेस की सरकार रहती थी दंगे होते थे, सपा की सरकार में कर्फ्यू लगते थे। दूध के लिए बच्चे तरसते थे, 7 साल से यूपी में बीजेपी की गवर्नमेंट है देश में 10 साल से सरकार है बताओ हम यूपी में खड़े हैं। एक भी दंगा हुआ कहीं कर्फ्यू लगा, आज मुसलमान के बच्चे जो पढ़-लिख रहे हैं। अब वह डॉक्टर मास्टर इंजीनियर बनने की ओर जा रहे है। अब उनका ध्यान नफरत की तरफ नहीं है वह अपने विकास की तरफ है। कांग्रेस ने धोखा दिया है सपा ने धोखा दिया है। बसपा ने धोखा दिया है अब ओमप्रकाश राजभर ने लगाया है जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी इतनी हिस्सेदारी।