Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

न्यू ईयर को लेकर अलर्ट मोड में नोएडा पुलिस, कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

Noida Poliec: नव वर्ष की पूर्व संध्या और नए साल की आगमन पर आयोजित होने वाले जश्न और समारोह के लिए कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं. इन तैयारी का जायजा लेने के लिए पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह ने आज नोएडा के सेक्टर 18 सहित बाज़ारों, मॉल, होटल और क्लब का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए, सड़कों पर जाम न लगे इसके लिए ट्रैफिक पुलिस एडवाइजरी जारी की है और आबकारी विभाग 7 टीमे बना कर बार, रेस्टोरेंट पर नजर रखेगा. 

नोएडा में सबसे ज्यादा नव वर्ष का जश्न सेक्टर 18 में मनाया जाता है यहां डीएलएफ, जीआईपी मॉल और गार्डन गैलरिया में करीब डेढ़ लाख के लोगों के इक्कठा होने का अनुमान है,  इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए हैं. इनका जायजा स्वयं पुलिस कमिश्नर लखबीर सिंह ने लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. भीड़ भाड़ वाले सभी स्थानों पर हेल्प डेक्स लगाया जाएगा और पुलिसकर्मियों के साथ मॉल के सुरक्षाकर्मी वॉकी-टॉकी के साथ तैनात रहेंगे. इसके अलावा आयोजन में लाखों की संख्या में लोगों के इकट्ठा होने की संभावना को देखते हुए माल के आसपास 200 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी, जिसमें महिला पुलिसकर्मियों की संख्या 50 बताई जा रही है। क्षमता से अधिक भीड़ होने पर माल प्रबंधकों को प्रवेश द्वार बंद करना होगा मॉल रेस्टोरेंट को चेतावनी दी गई है कि वे निर्धारित मल्टी लेवल पार्किंग में वाहनों को भेजें सड़कों पर जाम की स्थिति ना हो.

नए वर्ष पर अत्यधिक शराब का सेवन करने वाले लोगों को सही सलामत घर पहुंचने के लिए नोएडा पुलिस की तरफ से 20 से अधिक कैब बुक की गई है. इन कैब का किराया लोगों को खुद देना  होगा. इसके अलावा सीसीटीवी लगाए जाएंगे और सुनसान इलाकों में लाइट की व्यवस्था की जाएगी सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार रात को 11 बजे के बाद तेज आवाज में संगीत का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा. जश्न के दौरान बार में ड्रग मिलने पर बार का लाइसेंस रद्द किया जाएगा. नव वर्ष को लेकर आबकारी विभाग ने भी तैयारी की है इसके लिए सात टीवी में बनाई गई है, जो बार रेस्टोरेंट और क्लब पर नजर रखेंगे, दूसरे राज्य से शराब लेकर आने वालों पर और परोसने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

नोएडा की सड़कों पर नए वर्ष की लाखों की संख्या में लोग अपने वाहनों से पहुंचेंगे ऐसे में नो पर्किंगमें खड़े वाहनों को पुलिस हटाएगी इस. के लिए ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन की मांग की है, बीच सड़क पर वाहनों को टो कर हटाया जाएगा. जिससे जाम न लगे. इसके अलावा सड़कों पर जाम ना लगे इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी भी जारी की है इसका पालन करने के लिए लोगों से कहा गया है.  सभी स्थानों पर एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी तैनात की जाएगी.