Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

बुर्का पहन रात में ई-रिक्शा चलाती है नजमा, बोली- योगी राज में नहीं लगता डर

UP News: अगर मन में कुछ करने की ठान ले तो मंजिलें आसान हो जाती हैं. एक ऐसी ही खबर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सामने आ रही है, जिसमें एक 45 वर्षीय महिला नजमा अंसारी अपने पति की मौत के बाद घर का खर्च चलाने के लिए रिक्शा चलाकर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही है. ई-रिक्शा चला रही महिला की वीडियो सोशल माडिया पर जमकर वायरल हो रही है. लेकिन नजमा अंसारी के परिचित लोगों ने उसे समझाया कि वो एक महिला है और उसके साथ कोई गलत हरकत कर सकता है. 

परिवार का खर्च चलाने के लिए मन में ठान चुकी नजमा अंसारी ने उन्हें जवाब दिया कि अब उत्तर प्रदेश में योगी सरकार है. अब कोई बदमाश गलत हरकत करने से पहले सोचता है. नजमा अंसारी का कहना है कि अब पुलिस प्रशासन पहले से ज्यादा सख्त है अपराधियों पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करती है. इसलिए उसे हौसला मिला है और वो बिना डरे बेखौफ होकर सुबह 9 बजे हिजाब पहनकर घर से ई-रिक्शा लेकर निकलती है और गर्मी के कारण दोपहर 1 बजे तक ही ई-रिक्शा चलती हैं.

योगी सरकार पर है विश्वास
नाज़मा अंसारी ने कहा कि उन्हें मेहनत करना अच्छा लगता है और अब यूपी में योगी सरकार है तो अब यह डर भी नहीं है कि कोई छेड़छाड़ करेगा या कोई अब आपसे अभद्रता करेगा. इसके साथ ही उन्होंने अल्लाह पर भी पूरा भरोसा जताया कि अल्लाह भी हिफाजत करने वाला है. नजमा अंसारी ने कहा कि वह समाज की उन महिलाओं से यह कहना चाहती हैं जो घर-घर जाकर भीख मांगती हैं. वह भीख ना मांग कर खुद आत्मनिर्भर बने और मेहनत करें जिस तरह वह रिक्शा चला रही हैं.

महिलाओं के लिए बनी मिसाल
मुरादाबाद की नजमा अंसारी उन महिलाओं के लिए एक मिसाल है जो आर्थिक तंगी आने के बाद हौसला तोड़ देती हैं. नाजमा अंसारी ने बताया कि वह मुस्लिम हैं तो इसीलिए वो बुर्का और हिजाब पहनकर ई रिक्शा चलती हैं. वहीं एक हिंदू धर्म की महिला ने भी उनको देखकर ई रिक्शा चलाना शुरु कर दिया है और अब वह महिला भी अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने में मदद कर रही है. नजमा अंसारी ने बताया कि मुरादाबाद के ट्रैफिक पुलिसकर्मी हों या फिर थाने चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी हो, वह भी उन्हें देखकर उनका सम्मान करते हैं और उन्हें रोकते नहीं हैं. इससे भी उन्हें बहुत हौसला मिलता है.