Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

मेरठ: सीएम योगी से मिलने के लिए हाथ में तख्ती लेकर पैदल यात्रा पर निकला मुस्लिम युवक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामों से प्रभावित होकर मेरठ के हस्तिनापुर का रहने वाला एक मुस्लिम युवक पैदल ही मुख्यमंत्री योगी से मिलने के लिए हाथ में एक तख्ती लेकर लखनऊ के लिए निकला है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामों से प्रभावित है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामों से प्रभावित होकर मेरठ के हस्तिनापुर का रहने वाला मुस्लिम युवक जिसका नाम तसव्वर खान है। हाथों में तख्ती लिए पैदल ही मेरठ से लखनऊ के लिए निकाला है। तसव्वर वैसे तो टाइल पत्थर का काम करता है और उसके पिता भी एक मजदूर हैं। तसव्वर अपने डायलॉग के वीडियो भी बनता है और उसके काफी डायलॉग के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी होते हैं। तसव्वर अपने डायलॉग में भी योगी मोदी की तारीफ करता नजर आता है। तसव्वर मेरठ से 11 अक्टूबर को अपनी पैदल लखनऊ यात्रा के लिए निकला है।

वहीं तसव्वर का कहना है कि वह हस्तिनापुर का रहने वाला है। वह योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए मेरठ से पैदल ही लखनऊ के लिए निकाला है। वह कहता है कि उसको योगी जी से मोहब्बत है, उनके काम अच्छे लगते हैं, वह हमारे मुख्यमंत्री हैं और बहुत अच्छे काम करते हैं। प्रदेश में गुंडागर्दी बहुत ज्यादा थी लड़कियों को अकेले जाने में भी परेशानी हुआ करती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है। तसव्वर का कहना है कि वह डायलॉग की वीडियो भी बनाता हैं और उसने अपना एक डायलॉग भी सुनाया "बहा है पसीना योगी मोदी का इस देश के लिए, एक दिन वह पसीना रंग लाएगा, और कौन सा है बाहरी मुल्क का आतंकवादी जो हमारे मिलिट्री के जवानों को पीछे हटाएगा। अगर रही हमारे मोदी और योगी जी की मेहनत तो एक दिन हिंदुस्तान का झंडा हर मुल्क के देशों में लहराएगा"। उसका कहना है कि वह हमेशा रैली में ही मुख्यमंत्री से मिला है। उसका कहना है 12 से 13 दिन उसको लखनऊ पहुंचने में लगेंगे और वह अकेला ही इस पैदल यात्रा पर निकला है। बस योगी जी से मिलने जा रहा हूं और धन्यवाद बोलूंगा मिलने के लिए मुझे उम्मीद है कि वह मुझे जरूर मिलेंगे।

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा, मेरठ