Breaking News

महाकुंभ में आज 1.26 करोड़ लोगों ने किया स्नान, अब तक कुल 55.56 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी     |   कल शाम 7 बजे होगी BJP विधायक दल की बैठक- सूत्र     |   दिल्ली LG से मिलने पहुंचे BJP नेता तरुण चुघ, विनोद तावड़े और वीरेंद्र सचदेवा     |   नीतीश कुमार दिल्ली सीएम की शपथग्रहण में शामिल नहीं होंगे, 'प्रगति यात्रा' को बताया वजह     |   ममता बनर्जी अपने वोट बैंक को खुश करने का कोई मौका नहीं चूकतीं- अमित मालवीय     |  

चाइनीज़ मांझे के खिलाफ मेरठ पुलिस का अभियान, गली-चौराहे कर रही इस्तेमाल ना करने की अपील

चाइनीज़ मांझे से हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मेरठ पुलिस बड़ा अभियान चलाए हुए हैं। लगातार चाइनीज़ मांझा बेचने वाले पर छापेमारी की जा रही है और उन पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस अब गली-गली चौराहे चौराहे हर जगह पर लोगों की बीच जाकर अपील कर रही है कि लोग चाइनीज़ मांझा इस्तेमाल न करें। साथ ही वह यह चेतावनी भी दे रही है कि अगर कोई चाइनीज़ मांझा इस्तेमाल करता हुआ पकड़ा जाता है या बेचता हुआ मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें हाल ही में लगातार चाइनीज़ मांझे से हो रही घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए मेरठ पुलिस चाइनीज़ मांझे के इस्तमाल करने और बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है।

वहीं हर थाना स्तर पर जगह-जगह पुलिस ऐलान कर रही है थाना दिल्ली गेट के थानेदार खैर नगर बाजार पहुंचे जहां पतंग की बड़ी मार्केट है और वहां पर उन्होंने अनाउंस किया "सभी दुकानदारों और नागरिकों से अनुरोध है कि चाइनीज़ मांझे का इस्तेमाल, खरीद-फरोख्त और बिक्री पूरी तरह गैरकानूनी है। यह मांझा न केवल खतरनाक है, बल्कि कई घटनाओं में जानलेवा साबित हुआ है। पक्षियों को घायल करने के साथ-साथ यह इंसानों के लिए भी बड़ा खतरा बनता जा रहा है। अगर कोई भी व्यक्ति चाइनीज़ मांझा बेचते, खरीदते या इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हम आपसे अपील करते हैं कि इस खतरनाक मांझे का उपयोग न करें और न ही इसे बेचने में सहयोग दें। आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। अगर कहीं भी चाइनीज़ मांझा बिकता हुआ नजर आए, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। यह अभियान आपकी और समाज की सुरक्षा के लिए चलाया जा रहा है। हम सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हैं। मेरठ को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने में हमारी मदद करें। थानेदार ने कहा कि चाइनीज़ मांझे की वजह से कई बड़े हादसे हो चुके हैं, जिन्हें रोकने के लिए यह मुहिम चलाई जा रही है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे जागरूक बनें और दूसरों को भी इसके खतरों के बारे में बताएं। वहीं मेरठ के हर थाना क्षेत्र में यही नजारा देखने को मिल रहा है।

इस अभियान के बारे में हमने मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि चाइनीज़ मांझे के खिलाफ पुलिस एक अभियान चलाए हुए हैं। जिसमें हम लोगों से रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि चाइनीज़ मांझा ना इस्तेमाल करें। इस संबंध में पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। गली-गली जा जा कर हम लाउडस्पीकर से लोगों को बता रहे हैं जागरुक कर रहे हैं कि चाइनीज़ मांझे के क्या नुकसान है। लोगों को जान का खतरा है साथ ही साथ दुकानदारों को का भी सत्यापन किया जा रहा है उनको चेक किया गया है कुछ जगहों पर चाइनीज़ मांझा मिला है जिसमें मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है। साथ ही साथ हम लोगों ने टीम में बनाई है जो भी पतंग उड़ रही है वह उन जगहों पर वेरीफाई करेंगे और कुछ बच्चे पतंग उड़ाते हुए दिखे थे जहां उनके परिजनों को बुलाकर उनको बताया गया उनको चेतावनी दी गई है कि अगर दोबारा से वह ऐसा करते मिलेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी हमारी अपील है कि कहीं भी चाइनीज़ मांझा बिकता हुआ मिले या इस्तेमाल करता हुआ मिले तो हमें इसकी सूचना दें इसकी सूचना गुप्त रखी जाएगी। हमारी अपील है कि चाइनीज़ मांझा ना कोई खरीदें ना कोई इस्तेमाल करें।