Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

मेरठ में वेदांत अस्पताल का लाइसेंस सस्पेंड, नवजात के इलाज में लापरवाही का आरोप

मेरठ में गढ़ रोड स्थित वेदांत अस्पताल के लाइसेंस को स्वास्थ्य विभाग ने सस्पेंड कर दिया गया है। अस्पताल पर एक नवजात के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप है। इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग न यह एक्शन लिया है।
 
सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन के अनुसार जानी ब्लाक के बबलू का नवजात बच्च काफी बीमार था। बच्चे को वेदांत अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि बच्चा भर्ती रहने के बाद भी अस्पताल में इलाज में काफी लापरवाही बरती गई है। इसको देखते हुए बबलू ने शिकायत की थी। 

आपको बता दे शिकायत के आधार पर सीएमओ ने जांच के लिए डिप्टी सीएमओ डॉ. सुधीर को जांच के लिए भेजा। जांच में प्रथम दृष्टया में अस्पताल में बच्चे का रखरखाव सही नहीं मिला है। बच्चे को वहां से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जांच होने तक अस्पताल का लाइसेंस सस्पेंड किया गया है। साथ ही जांच रिपोर्ट आने के बाद जो सही होगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।