Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

लखनऊ: JPNIC के गेट पर LDA ने लगाया ताला, दीवार कूदकर जेपी नारायण को श्रद्धांजलि देने पहुंचे अखिलेश यादव

लखनऊ में बुधवार को जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) में आने से रोक दिया गया तो वो दीवार कूदकर वहां पहुंच गए। अखिलेश यादव और पार्टी कार्यकर्ताओं को जयप्रकाश नारायण की जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए जेपीएनआईसी में आने की इजाजत नहीं दी गई।

अखिलेश यादव ने कहा, "मुझे नहीं पता कि जेपीएनआईसी का रास्ता रोककर वे क्या साबित करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि बीजेपी हमारी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। रास्ता बंद कर बीजेपी अपनी विफलता छिपा रही है।" अधिकारियों ने समाजवादी पार्टी के नेता को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए दाखिल होने से रोक दिया।

हालांकि अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ जेपीएनआईसी की चारदीवारी कूदकर इमारत तक पहुंच गए। ऐसा करने पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को परिसर में आने से रोकने की कोशिश की। उन्होंने भीड़ को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया।