Breaking News

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |   हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 17 मई को ​होगी सुनवाई     |   केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |  

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम तक यहां श्री राम का टैटू निशुल्क

22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन होना है, जिसे लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। ऐसे में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सभी देशवासियों में जुड़ने की होड़ मची हुई है.

कानपुर में भी मुस्लिम टैटू आर्टिस्ट फराज जावेद ने हिंदू मुस्लिम एकता को दर्शाते हुए ऐलान किया है कि वह 51 हजार लोगों के हाथों पर जय श्री राम का टैटू निशुल्क बनाएंगे, उन्होंने अभी बताया कि प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होना है लेकिन वह यह काम 31 जनवरी तक करेंगे पिछले 4 दिनों में उनके द्वारा करीब 600 लोगों के हाथों पर जय श्री राम का परमानेंट टैटू बनाए जा चुका है, तो वही 1900 लोगों ने रजिस्ट्रेशन भी करवाया है.

उन्होंने बताया कि इतने टैटू बनाने में उन्हें करीब पांच करोड रुपए का खर्च आएगा। वही जब उनसे पूछा गया कि उनके मन में टैटू बनाने का विचार कैसे आया तो उन्होंने बताया कि बचपन से ही उन्होंने भगवान श्री राम की कहानी रामायण के माध्यम से बहुत बार सुनी थी. जिस वजह से वह भगवान राम के द्वारा किए गए त्याग बलिदान की कहानी से काफी प्रभावित थे.

इसलिए उन्होंने ऐसा सोचा कि जब सभी तेजवासी राम मंदिर से जुड़कर अपनी सहभागिता दिखा रहे हैं तो क्यों ना वह भी अपने इस टैलेंट को दुनिया के सामने पेश करते हुए इस मंदिर निर्माण कार्य में अपनी हिस्सेदारी दिखाएं साथी उन्होंने समाज से आग्रह करते हुए कहा है कि हिंदू है या मुस्लिम हम सभी एक हैं इसलिए वह अपने टैलेंट के माध्यम से भी देशभर में इस संदेश को फैलाना चाहते हैं।