Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

UP: 20 हजार का इनामी दरोगा गिरफ्तार, लापरवाही से महिला की मौत में था वांछित

20 हजार का इनामी भगोड़ा दारोगा मनोज शर्मा को अरेस्ट किया गया है, एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने अरेस्ट किया है.दारोगा मनोज की पिस्टल से महिला की थाने के अंदर मौत हुई थी.घटना में आरोपी मुंशी सुदीप को पहले ही जेल भेजा जा चुका है. अलीगढ़ में ऊपरकोट नगर कोतवाली में घटना हुई थी. जिसका वीडियो भी सामने आया था. 8 दिसंबर को पासपोर्ट सत्यापन कराने इशरत पहुंची थी. पांच दिनों के बाद अस्पताल में इशरत की मौत हो गई थी. आरोपी दरोगा की बन्नादेवी थाना इलाके के सारसौल चौराहे से अरेस्टिंग हुई है. अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इसकी पुष्टि है।

एसएसपी ने बताया कि महिला को गोली लगने से मृत्यु होने के प्रकरण में, आरोपी फरार दरोगा सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है। दरोगा एवं मुंशी के विरुद्ध विवेचना एवं मजेस्टेरियल जांच प्रचलित है, तथा दोनो निलंबित हैं। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि जहां एक ओर उपरोक्त को उनकी गलती के लिए दंडित किया जा रहा है, वहीं शेष विभाग पीड़ित परिवार संग सहानुभूतिपूर्वक खड़ा है।

एसएसपी ने कहा कि दो कर्मियों के दोष के लिए समस्त विभाग को आरोपित एवं दोषी कहनाअनुचित है, विभाग के सिपाही दरोगा रात दिन जनहित में कार्य कर रहे हैं, और उन पर हमें गर्व है, सभी को संवेदी बनकर कार्य करने के आदेश दिए गए हैं विगत दो वर्षों में पुलिस को जनता के प्रति संवेदनशील और सहृदय  नाने के लिए काफी प्रयास हुए हैं, परंतु उपरोक्त आरोपी दरोगा समेत भारी मात्रा में पुलिस कर्मी हैं, जो हाल फिलहाल में गैर जनपद से इस जनपद को आए हैं, उन सभी को भी अलग से जनता के साथ सहृदय बनकर जनहित में कार्य करने के आदेश दिए गए हैं।