Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

अलीगढ़: जिस जेल में कैद किए गए थे रामभक्त, अब उसमें हो रहा अखंड रामायण का पाठ

जिस जेल में सन् 1990 में रामभक्तों को रखा गया. अब उसी कारागार में अखंड रामायण का पाठ शुरू हो गया है. जिला कारागार के गेट को ही राम द्वार बना दिया गया. कैदियों में भी राम भक्ति का प्रचार प्रसार हो रहा है. रविवार को अलीगढ़ जेल में कैदियों को रामायण की पुस्तिका के साथ गजक, रेवड़ी और मूंगफली का वितरण किया गया. 

1990 के वक्त कार सेवकों और राम भक्तों को पकड़ कर अलीगढ़ जिला कारागार  में कैद कर रखा गया था. वही, आज जब अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो रही है तो ऐसे में यहां कैदियों के बीच मंदिर निर्माण की खुशियां मनाई जा रही है. यहां कैदियों को सुंदरकांड और रामायण की किताबें दी गई. समाजसेवी राजीव अग्रवाल ने बताया कि यह केवल मंदिर निर्माण का प्रसंग नहीं है. बल्कि जन-जन की भावनाएं हैं. पूरे विश्व का हिंदू  खुशियां मना रहा है और इस आयोजन को दीपावली त्यौहार की तरह मना रहा है.  

जिला कारागार के जेल आधीशक ब्रजेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जिला कारागार अलीगढ़ में रविवार को अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया. वहीं, प्रभात फेरी भी निकाली गई. कारागार के मुख्य द्वार पर ही राम द्वार की स्थापना की गई है.यहीं पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है.