Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

वेस्ट यूपी अलग राज्य बना तो बन जाएगा मिनी पाकिस्तान, बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने किया खुलकर विरोध

मेरठ: अक्टूबर को मेरठ में आयोजित अंतराष्ट्रीय जाट संसद में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने बयान दिया कि बेस्ट यूपी को अलग राज्य बनाया जाए और मेरठ उसकी राजधानी हो। इसके विरोध में बीजेपी के फायर ब्रांड कहे जाने वाले नेता संगीत सोम अब खुलकर मैदान में आ गए हैं। दोनों ही नेताओं में जैसे इस बयान को लेकर जुबानी जंग छिड़ गई है।

वही संजीव बालियान के बयान का विरोध करते हुए संगीत सोम ने कहा कि वह संजीव बालियान के इस बयान के बिल्कुल विरोध करते हैं। संगीत सोम ने कहा कि उनको नहीं पता कि लोग इस तरीके का बयान क्यों दे रहे हैं पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने का बयान देने से पहले सोचना चाहिए कि हम क्या बोल रहे हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश बनने का मतलब है मिनी पाकिस्तान। एक वर्ग की आबादी यहां बढ़ गई है कई जगह तो एक वर्ग की आबादी यहां 70 से 80% तक है। क्या आप यह चाहते हैं कि हिंदू माइनॉरिटी में रहे। हमारी यह मांग जरूर है कि जितने भी एनसीआर के क्षेत्र हैं उनको दिल्ली के साथ जोड़ दिया जाए, ना अलग हाईकोर्ट बनाने की जरूरत पड़ेगी, ना अलग विधानसभा बनाने की जरूरत पड़ेगी। 

पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोग भी यही चाहते हैं। वह अपना बयान दे रहे हैं पता नहीं क्यों दिया है मैं उनके बयान से बिल्कुल सहमत नहीं हूं। कोई भी पश्चिम उत्तर प्रदेश का नागरिक नहीं चाहता कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश अलग राज्य बने। यह बयान लोगों की भावनाओं के खिलाफ है अगर हम छोटे प्रदेश की मांग करते हैं तो दिल्ली के साथ इसको जोड़ देना चाहिए। कोई यह कदम उठाने वाला नहीं है ना ही ऐसा होगा।