Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

अयोध्या में सैकड़ों मुस्लिमों ने किए रामलला के दर्शन

अयोध्या में मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग राम लला के दर्शन करने के लिए पहुंचे, भारतीय सद्भावना मंच और राष्ट्रीय मुस्लिम मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देश भर के कई राज्यों से मुस्लिम अयोध्या पहुंचे, "जय श्री राम" के नारे लगाते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने राम लला का आशीर्वाद लिया और कई धर्म गुरुओं से मुलाकात भी की।

भारतीय सद्भावना मंच और राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के अध्यक्ष इंद्रेश कुमार ने बताया कि भारतीय सद्भावना मंच और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मलंग शाह सेल के प्रतिभागियों ने आठ राज्यों से भाग लिया, जिनमें सूफी समुदाय के सदस्य, मौलाना इमाम कबीरपंथी वाल्मिकी रविदास और शामिल थे। मुस्लिम समुदाय अपनी एकता का इजहार करने के लिए अयोध्या पहुंचे।

कश्मीर से आए मुस्लिम राम भक्त डॉ. फिरदौस ने अयोध्या में दर्शन-पूजन करने पर खुशी जताई, उन्होंने बताया कि कश्मीर दुनिया के लिए एक उदाहरण है और प्रतिनिधिमंडल हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का संदेश लेकर पहुंचा है, डॉ. फिरदौस ने कहा कि समूह इस संदेश को वापस कश्मीर तक ले जाएगा और इस बात पर जोर देगा कि हिंदू और मुस्लिम एक हैं।

 राष्ट्रीय मुस्लिम मंच अध्यक्ष इंद्रेश कुमार का कहना है कि "भारतीय सद्भावना मंच के मलंग शाह प्रकोष्ठ और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच से जुड़े आठ राज्यों के मुस्लिम भाई यहां आए। वे यहां इस उम्मीद के साथ आए थे कि धर्म के नाम पर कोई विभाजन न हो और दूसरे के धर्म का भी सम्मान किया जाए। ताकि भारत दंगों, नफरत, हिंसा और महिलाओं पर अत्याचार से मुक्त हो सके।"