Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

झुग्गी झोपड़ियां में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

मेरठ में देर रात झुग्गी झोपडियों में अचानक आग लग गई। आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हो गया। एक के बाद एक करीब एक दर्जन से ज्यादा जुग्गी झोपड़ियां आग की चपेट में आ गई। जिससे पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। हालांकि इस हादसे में दो बच्चे भी झुलस गए हैं।

आपको बता दें मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के गढ़ रोड इलाके की है। जहां पर कूड़ा कचरा बीनने वाले और मजदूरी करने वाले लोग जुग्गी झोपड़िया में रहते हैं। देर रात अचानक जुग्गी झोपड़ी में आग लग गई। कुछ लोगों का मानना है कि सिलेंडर में गैस लीकेज के कारण आग लगी है। जिसके चलते करीब एक दर्जन झोपड़ी आग की चपेट में आ गई। पहले तो लोगों ने खुद ही आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन जब आज नहीं बुझी तो दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। और दमकल कर्मियों ने घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान लाखों का माल जलकर राख हो गया और दो बच्चे भी झुलस गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसको लेकर अब अग्निशमन अधिकारी जांच कर रहे हैं कि आग लगा हादसा था या फिर साजिश।

वहीं अग्निशमन अधिकारी रामकृपाल सिंह ने बताया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और आग बुझाने के दौरान आसपास के जिलों से भी दमकल विभाग की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए बुलाया गया था जिसमें घंटों की के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आग पर काबू पाया गया।

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा