Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

लखनऊ में स्पेस अपार्टमेंट के पास बने मकान ढहे, 2 लोगों की मौत, कई घायल

UP News: लखनऊ में बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक बन रही स्पेस अपार्टमेंट के पास बनें मजदूरों के मकान ढह गए. इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए. इनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे होने के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर एसडीआरएफ और पुलिस पहुंच गई है. घटनास्थल पर रेस्क्यूपरेशन जारी है. घटना पीजीआई थाने की बताई जा रही है. 

बताया जा रहा है कि हादसे में जिनकी मौत हुई है उनमें एक बच्चा और एक पुरूष शामिल है. घटनास्थल पर मौजूद बचाव दलों के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हालांकि हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. एनडीआरएफ की टीम मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने में जुटी हुई है. 

लखनऊ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा रात 11:30 बजे हुआ था. हादसे को लेकर सूचना मिली था कि यहां बन रही मल्टी लेवल पार्किंग जमीन में धंस गई. उसके आस-पास बनीं हुई मजदूरों का अस्थायी झोंपड़िया भी ढह गई. इस हादसे में कुछ लोग घायल हो गए. 7 लोगों को एनडीआरएफ के द्वारा रेस्क्यू किया गया है. घायलों का इलाज चल रहा है. एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू चला रही है, जो लोग मलबे में दबे हुए है, उन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है. 

घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. पुलिसकर्मी और एसडीआरएफ की टीम भेजी गई है. घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया है और बचाव दल द्वारा बचाए गए लोगों के लिए मौके पर एंबुलेंस भी मौजूद है. मलबे में दबे लोगों को बचाने का सतत प्रयास जारी है. पुलिस बल एवं अन्य बचाव दल द्वारा मलबे में दबे लोगों को बचाने का निरंतर प्रयास जारी है.