Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

उमेश पाल हत्याकांड में फरार बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर का मकान कुर्क

उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार अतीक अहमद गिरोह के गुड्डू मुस्लिम और साबिर का मकान शुक्रवार को पुलिस ने कुर्क कर लिया। अदालत के आदेश पर पांच-पांच लाख रुपये के इनामी दोनों भगोड़े अपराधियों के चकिया और मरियाडीह स्थित मकान पर मुनादी भी कराई गई। अब अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन सहित चार अन्य आरोपितों की संपत्ति कुर्क की जाएगी।

24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के वक्त घटनास्थल पर गुड्डू मुस्लिम बम फेंकते जबकि साबिर और अरमान बिहारी फायरिंग करते दिखे थे। ये तीनों वारदात के बाद से फरार हैं। इनके अलावा अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, बहन आयशा नूरी और भयाहू जैनब फातिमा भी फरार हैं। शाइस्ता पर भी 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है।

उमेश हत्याकांड के विवेचक एसीपी धूमनगंज की अर्जी पर अदालत ने तीनों शूटर और अतीक परिवार की तीनों महिलाओं सहित छह आरोपितों के विरुद्ध कुर्की का आदेश पिछले महीने जारी किया था।अदालत के आदेश का पालन करने के लिए शुक्रवार को एसीपी धूमनगंज वरुण कुमार पुलिस बल के साथ चकिया में गुड्डू मुस्लिम के घर पर पहुंचे।

ताला बंद मकान पर पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया। ढोल-नगाड़ा से चकिया में गुड्डू मुस्लिम के मकान की कुर्की की मुनादी भी पुलिस ने कराई। गुड्डू मुस्लिम के परिवार का कोई भी वहां नहीं था। चकिया के बाद पुलिस टीम मरियाडीह गांव पहुंची। वहां साबिर के घर में बच्चे के साथ उसकी पत्नी, मां और बहन मौजूद थी।